कर्नाटक के शिवमोगा शहर में सोमवार को दो गुटों में झड़प हो गई। यहां के अमीर अहमद सर्कल में हिंदू संगठन के लोगों ने वीर सावरकर का पोस्टर लगाया था। इसके बाद टीपू सुल्तान सेना ने विरोध किया और अपना झंडा लेकर पहुंच गए। इन्होंने टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश की।
विवाद रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बाद में सावरकर की तस्वीर भी हटा दी गई। इलाके में तनाव को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शिवमोगा के DM ने मंगलवार को शहर और भद्रावती टाउन लिमिट में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।
4 आरोपी अरेस्ट, नदीम पर पहले भी दंगा भड़काने का है आरोप
कर्नाटक के ADG अलोक कुमार ने बताया कि 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इनमें नदीम, अब्दुल रहमान और जबीबुल्लाह की पहचान हो गई है। नदीम 2016 में गणेश चतुर्थी में भड़के संप्रदायिक हिंसा मामले में आरोपी रह चुका है।
झड़प के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मारा
जानकारी के मुताबिक यहां के गांधी बाजार इलाके में एक व्यक्ति को चाकू भी मारा गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी इसी मामले में हुई है या किसी और मुद्दे पर, इसकी जांच की जा रही है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है।
मामले को लेकर BJP और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने मांग की कि उन्हें सावरकर के पोस्टर लगाने की अनुमति दी जाए और दूसरे समूह के खिलाफ सावरकर का अपमान करने को लेकर कार्रवाई की जाए। इसी तरह के एक और मामले में मेंगलुरु के सुरतकल चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने वाले एक पोस्टर को भी पुलिस ने हटा दिया है।
जून में BJP नेता की हुई थी हत्या
कर्नाटक के शिवमोगा में 23 जून को BJP नेता मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे बाइक से आए थे। मोहम्मद अनवर BJP महासचिव थे। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने इस हत्या के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ बताया था।