देश के कई राज्यों में मानसून कहर बरपा रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के इलाके में अगले दो दिन बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली, हिमाचल, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
देश भर में बारिश से जुड़े अपडेट्स
- भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के पांच जिलों भोपाल, सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन और नर्मदापुरम में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
- लखनऊ में तेज हवा और बारिश से बड़े इमामबाड़ा की बुर्जी गिर गई। इससे कोई हताहत नहीं हुआ। ये भूलभुलैया के ऊपर थी।
- कुल्लू के सोलंग नाले में दो लोग बह गए। खोज एवं बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हुआ है।
- ओडिशा में तेज बारिश के कारण हाटी नदी में तेज बहाव के कारण कालाहांडी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
- जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण कठुआ में उझ नदी में बाढ़ आ गई है।
- लाहौल स्पीति की चंद्रभागा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
मध्यप्रदेश: नर्मदा, चंबल, बेतवा और शिप्रा उफान पर, भोपाल में स्कूल बंद
मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश हो रही है। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। भोपाल में रविवार शाम से अभी तक 6 इंच पानी गिर चुका है। मंदसौर में शिवना उफनाने से पशुपतिनाथ मंदिर में पानी आ गया है।
छत्तीसगढ़: मुसीबत बनी बारिश, पामगढ़ में अस्पताल डूबा
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश अब बड़ी मुसीबत बन गई है। रायपुर से लेकर रायगढ़ और जांजगीर-चांपा से लेकर बस्तर तक हालत बिगड़े हुए हैं। रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पामगढ़ में अस्पताल डूब गया है। सुकमा के कोंटा में NH-30 पांच दिन से बंद है।
राजस्थान: 17 अगस्त के बाद तेज बारिश पर ब्रेक
राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से पहले ही बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। 45 दिन में ही प्रदेश के रेगिस्तानी इलाके पूरी तरह से तरबतर हो गए। मौसम एक्सपट्र्स का कहना है कि 17 अगस्त के बाद बरसात की इस तेजी पर ब्रेक लग जाएगा। राज्य के 44 बांध 15 दिन में भर गए जबकि कुल 133 लबालब हो गए हैं।