वाराणसी में गंगा अब खतरे के निशान से महज साढ़े तीन मीटर और चेतावनी बिंदु से ढाई मीटर ही दूर हैं। एक दिन में गंगा करीब 3 मीटर ऊपर चढ़ गईं हैं। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गंगा का जलस्तर 64.78 मीटर था, मगर आज सुबह 6 बजे तक यह बढ़कर 67.54 मीटर पर आ गया है। गंगा जिस तेजी से अपना विस्तार कर रहीं हैं, उससे लगता है कि सड़कों तक पानी पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आधे घाट तो डूब ही चुके हैं।
इस समय गंगा के सभी घाटों के संपर्क टूट चुके हैं। घाटों की दुकानें अब हटा लीं गईं हैं। घाटों की सभी सीढ़ियां जलमग्न हो गईं हैं। अब स्नान करने का स्थान भी नहीं बचा है। गंगा के आसपास जाना भी अब खतरे से खाली नहीं होगा। गंगापार पानी बगीचों और बस्तियों में घुस रहा है। घाट के मंदिरों में भी पानी लग गया है।
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती दो दिन से फिर से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर ही हो रही है। भीड़ और श्रद्धालुओं को अब आरती स्थल आने से रोका जा रहा है।
बीते एक सप्ताह की बात करें, तो गंगा के जलस्तर में साढ़े 4 मीटर तक पानी बढ़ गया है।
पांच दिन में इतनी बढ़ीं गंगा
- बुधवार – 64.78 मीटर
- मंगलवार – 64.06 मीटर
- सोमवार – 63.44 मीटर
- रविवार – 63.32 मीटर
- शनिवार – 63.27 मीटर गंगा में जलस्तर इतना बढ़ गया है कि फिर से बोट किनारों पर खड़ी कर दी गईं हैं।
7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही हवा
वाराणसी में आज काफी तीखी धूप खिली है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। आज सुबह से हवा 7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 18-20 अगस्त तक अच्छी बारिश और बादल छाने का अनुमान लगाया है। 21 और 22 अगस्त को बादल छाए रहेंगे। BHU के मौसम वैज्ञानिक, प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अच्छी बारिश के आसार काफी कम हो गए हैं।
उमस ने किया बेहाल
वाराणसी में इन दिनों उमस काफी बेहाल कर रही है। वाराणसी में ह्यूमिडिटी 96% तक रिकॉर्ड की जा रही है। रात में आजकल हवा बिल्कुल भी नहीं चल रही है। हवा में नमी इतनी ज्यादा है, पंखे और कूलर भी फेल हो गए हैं।
तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर
बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 36 डिग्री सेल्सियस गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।