लाल सिंह चड्ढा की बुरी हालत के बाद बी-टाउन के ज्यादातर सेलेब्स एक-एक कर अपने मन की बात सामने ला रहे हैं। इसी बीच आर माधवन ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की। माधवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर ऑडियंस को अच्छी फिल्म मिलेगी तो वो थिएटर तक जरूर आएंगे। फिल्म की कहानी और एक्टिंग अच्छी होगी तो ऐसे में बायकॉट और सोशल मीडिया ट्रेंड का असर नहीं पड़ेगा।
क्वालिटी फिल्म को हिट-फ्लॉप बनाती है- माधवन
पिछले कुछ समय से साउथ फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं। माधवन से इस पर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा ‘यह बात सच है कि बीते समय में साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर परफॉर्म किया है। लेकिन वो फिल्में भी गिनती की हैं, ऐसे में इस मुकाबले को आप पैटर्न मान सकते हैं।
माधवन ने आगे कहा, कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते ऑडियंस के फिल्म सिलेक्शन में काफी बदलाव आया है। लोग अब वर्ल्ड वाइड कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में हमें और बेहतर फिल्में बनानी होंगी। इसी से ऑडियंस थिएटर तक पहुंचेगी। माधवन का कहना है कि फिल्म की क्वालिटी ही उसे हिट या फ्लॉप बनाती है।
बायकॉट ट्रेंड के बाद भी माधवन की फिल्म रही हिट
हाल ही में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ रिलीज हुई थी। कैंसिल कल्चर के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं फिल्म में माधवन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म धोखा: दि राउंड कॉर्नर के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें उनके साथ दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में नजर आएंगे।