सुल्तानपुर में गुरुवार रात CMO ऑफिस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते धुएं का गुबार और आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोग दहशत के चलते घर छोड़कर भागे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। ब्लास्ट इतनी तेज था कि ऑफिस की दीवारों और छत क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे के पास सीएमओ ऑफिस है। इसमें आक्सीजन प्लांट का गोदाम है। गुरुवार रात करीब 10 बजे यहां पर अचानक से एक के बाद एक 5 सिलेंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गए। धमाके की आवाज सुनकर बगल में बनी कांशीराम कॉलोनी के लोग सहम गए। सभी घर छोड़कर बाहर निकल आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है।