मूसेवाला हत्याकांड में नए गैंगस्टर की एंट्री:गुरुग्राम के लिपिन नेहरा ने गोल्डी बराड़ को दिए 2 शूटर; कशिश और मुंडी उसी के गुर्गे

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब नए गैंगस्टर लिपिन नेहरा की एंट्री हो गई है। हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला गैंगस्टर लिपिन नेहरा भी इस हत्याकांड में शामिल है। उसने शार्पशूटर कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक मुंडी का संपर्क गोल्डी बराड़ से कराया था। मूसेवाला को गोली मारने वाले 6 शार्पशूटर्स में यह दोनों भी शामिल थे। कशिश ने ही पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया। दीपक मुंडी फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस ने लिपिन के भाई से की पूछताछ
लिपिन नेहरा का नाम सामने आने के बाद पंजाब पुलिस उसके भाई पवन नेहरा को जेल से लेकर आई। पवन नेहरा भी कुख्यात गैंगस्टर है और लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। उसे गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गोल्डी बराड़ को शूटर देने वाला लिपिन नेहरा भी इस वक्त कनाडा में ही है।

2 शूटर लॉरेंस गैंग के, 2 भगवानपुरिया ने दिए
पुलिस जांच के मुताबिक मूसेवाला के कत्ल में 6 शूटर शामिल थे। इनमें प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा सीधे लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे हैं। अब यह नया खुलासा है कि कशिश और दीपक मुंडी लिपिन नेहरा से जुड़े हुए हैं। इनमें से रूपा और मन्नू एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बाकी 3 अरेस्ट हैं जबकि मुंडी फरार है।

मूसेवाला के कत्ल के लिए नए चेहरों की तलाश की
मूसेवाला के मर्डर के लिए प्लानिंग काफी सोची-समझी थी। लॉरेंस और गोल्डी ने कत्ल के लिए ऐसे शार्पशूटर ढूंढे, जो अपराधी तो हों लेकिन उनका ऐसा क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो कि पुलिस लगातार निगरानी कर रही हो। इसी वजह से 3 ग्रुप के शूटर चुने गए। इनमें 2 लॉरेंस गैंग ने अपने रखे जबकि बाकी लोग 2 अलग गैंगस्टरों से लिए गए।