झांसी में शुक्रवार रात को अनोखी शव यात्रा देखने को मिली। 125 साल की वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों ने धूमधाम से उनका अंतिम संस्कार किया। बाकयदा डीजे बुलाया गया और बारात की तरह डीजे पर परिजन नाचते हुए मुक्तिधाम पहुंचे। जहां गमगीन माहौल में दादी का अंतिम संस्कार किया गया। अब इस अंतिम संस्कार की शहर में हर जगह चर्चा है।
5 किलोमीटर तक निकाली शव यात्रा
सीपरी बाजार क्षेत्र के आईटीआई निवासी पवन तोमर ने बताया कि “मेरी दादी केसर बाई की उम्र लगभग 125 साल थी। इतनी उम्र के बाद भी वह चलती-फिरती थी। शुक्रवार को उनकी अचानक निधन हो गया। निधन के बाद घर परिवार के सभी लोग इसलिए खुश थे क्योंकि आज के समय में लोग 60 या 80 वर्ष तक की आयु ही जी पाते हैं। लेकिन मेरी दादी ने पूरे 125 वर्ष हंसते खेलते गुजार दिए। इसलिए डीजे और ढोल नगाड़े के साथ शव यात्रा निकाली गई। आईटीआई से पहुंच नदी तक करीब 5 किलोमीटर शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान परिजन नाचते हुए मुक्तिधाम पहुंचे।”