स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक हाथ से पकड़ा कैच:कप्तान बेन स्टोक्स को भी नहीं हुआ भरोसा, चारो तरफ हो रही वाहवाही

इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में एक शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने मिड-ऑन में हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। इसके बाद क्रिकेट जगत में 36 साल के वेटरन तेज गेंदबाज की खूब वाहवाही हो रही है।

तीसरे दिन शुक्रवार को मैच के 78वें ओवर में मैथ्यू पोट्स की गेंद पर कागिसो रबाडा ने जोरदार पुल शॉट लगाया। ब्रॉड मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने हवा में उछलते हुए गेंद को एक हाथ से लपक लिया। उनकी फील्डिंग पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भरोसा ही नहीं हुआ।

साउथ अफ्रीका पारी और 12 रन से जीता

लॉर्ड्स में चल रहे इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने पारी और 12 रनों से जीत लिया। इस जीत से उसे 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त मिल गई। तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाएगा। मुकाबले के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 326 रन पर समाप्त हुई। उसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 149 रन ही बना सकी। उसने पहली पारी में 165 रन बनाए थे।

कागिसो रबाडा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।

3 विकेट भी चटकाए

ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी भी की। उन्होंने 3 विकेट लिए। वह दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सबसे सफल इंग्लिश गेंदबाज रहे।

इस दौरान ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान पर 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जेम्स एंडरसन के बाद ब्रॉड लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। 2007 में पहला टेस्ट खेलने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के 555 विकेट हैं। वह टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।

मैकुलम के कोच बनने के बाद पहला टेस्ट हारा इंग्लैंड

ब्रैंडन मैकुलम को कोच बनने के बाद इंग्लिश टीम ने कमाल का खेल दिखाया है, लेकिन उसे पराजय का सामना करना पड़ा। मैकुलम के कोच बनने के बाद यह इंग्लिश टीम की पहली हार है।