हरियाणा के अंबाला में मंथली देने से इनकार के बाद फायरिंग मामले में पुलिस आज गैंगस्टर मोनू राणा के भतीजे युवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। कुरुक्षेत्र जेल में बंद युवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।
बदमाशों का नहीं लगा सुराग
पुलिस ने फायरिंग मामले में संलिप्त गैंगस्टर मोनू राणा के गांव थबंड निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू को गिरफ्तार करके सेंट्रल जेल में भेज दिया है। पुलिस ने नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू को षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुलाना थाना पुलिस व CIA ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के ठिकानों पर रेड की है, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
SHO मुलाना सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आज युवराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। उधर, पुलिस की टीमें अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए रेड कर रही है।
मोनू राणा ने कॉल करके मांगी थी मंथली
विदित हो कि गैंगस्टर मोनू राणा के नाम पर कॉल करके 13 अगस्त को मुलाना स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी की पार्किंग के केयर टेकर रवि कश्यप से 20 हजार रुपए की मंथली मांगी थी। मोनू राणा ने मंथली न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। रवि कश्यप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मोनू राणा की कॉल के बाद उसका भतीजा युवराज सिंह मंथली लेने पहुंचा था और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया था। डिमांड पूरी न होने पर 19 अगस्त की शाम साढ़े 4 बजे फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद से पार्किंग स्टाफ दहशत में है। सुरक्षा के लिहाज से पार्किंग में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
MR ग्रुप का सरगना है मोनू राणा, BR ग्रुप के साथ तनातनी
अंबाला के गांव थंबड निवासी शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा MR ग्रुप का सरगना है। अंबाला में BR ग्रुप (भूप्पी राणा) और MR ग्रुप के बीच पिछले लंबे समय से तनातनी चलती आ रही है।
मोनू राणा ने अपने साथियों के साथ 7 अगस्त 2014 को BR ग्रुप के सरगना भूप्पी राणा के साथी मुस्ताक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके मर्डर किया था। इस मामले में मोनू राणा उम्र कैद की सजा काट रहा है। इसके अलावा भी गैंगस्टर मोनू राणा पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती मांगने जैसे दर्जनों केस दर्ज हैं।
पेशी के दौरान मोनू राणा को लगी थी गोली
गैंगस्टर शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा पर 4 जनवरी 2017 को अंबाला कोर्ट परिसर में BR ग्रुप के सदस्य साहिल राणा ने फायरिंग की थी। गोली पीठ और बाजू में लगने के बाद से मोनू राणा चलने फिरने में असमर्थ है।