अनुपम खेर ने आमिर खान पर साधा निशाना:बोले- अगर आपने पहले कुछ बोला है, तो अब परेशानी तो होगी ही

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज के पहले से ही विवादों में रही है। अब इस पर अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में अनुपम ने आमिर को क्रिटिसाइज करते हुए कैंसिल कल्चर पर कहा कि ट्विटर पर हर कोई किसी भी दिन एक नया ट्रेंड शुरू करने का हकदार है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सभी से आमिर की फिल्म को बायकॉट करने की अपील भी की थी, क्योंकि आमिर ने पहले भारत को लेकर बयान दिया था कि वो यहां सेफ फील नहीं करते हैं।

बायकॉटिंग के लिए अनुपम ने बताया आमिर को जिम्मेदार
‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड के लिए अनुपम ने आमिर को ही जिम्मेदार बताया है। अनुपम ने कहा, “अगर आपने पास्ट में कुछ बोला है, तो निश्चित रूप से उससे आपको परेशानी होगी। अगर किसी को लगता है कि उन्हें ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वो लोग इसके लिए फ्री हैं। हर दिन ट्विटर पर कोई न कोई नया ट्रेंड होता है।”

आमिर ने कही थी भारत छोड़ने की बात
आमिर की भारत के ऊपर एक कमेंट की वजह से लोगों ने उनकी फिल्म बायकॉट करना शुरू कर दिया। आमिर ने कहा था कि वो भारत में हो रही चीजों से चिंतित फील करते हैं। उन्होंने कहा था, जब मैं घर पर किरण से बात कर रहा था, तो उसने बोला, क्या हमें इंडिया से बाहर चले जाना चाहिए? किरण के लिए यह एक बड़ा बयान था। उसे अपने बच्चों का डर है। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। उसे रोज न्यूजपेपर पढ़ने में डर लगता है। इससे पता चलता है कि यह उसकी बढ़ती हुई बेचैनी है।

अनुपम खेर और आमिर कर चुके हैं कई फिल्मों में साथ काम
अनुपम खेर और आमिर खान ने ‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। 2015 में अनुपम उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने आमिर को उनकी कमेंट के लिए क्रिटिसाइज किया था। अनुपम ने ट्वीट कर लिखा, “क्या आपने किरण राव से पूछा कि वो कौनसे देश में बसना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?”

कई और फिल्में भी हुई बायकॉटिंग का शिकार
इसी बीच ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा कई और फिल्में भी बायकॉट ट्रेंड का टारगेट बन गई हैं। अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’, विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ और यहां तक की शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई है। लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी भी फिल्म कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई है।