पाकिस्तान में एक हिंदू सफाई कर्मी को ईशनिंदा के आरोप में लोगों ने बेरहमी से पीटा। खबर आ रही है कि व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि व्यक्ति बच गया है। पीड़ित की पहचान अशोक कुमार के नाम से हुई है।
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट करके बताया- पाकिस्तान के हैदराबाद में हिंदू सफाई कर्मी अशोक कुमार को कुरान का अपमान करने के आरोप में धारा 295B के तहत गिरफ्तार किया गया है। दुकानदार बिलाल अब्बासी के साथ झगड़ा होने के बाद बिलाल ने अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इस शिकायत के बाद गुस्साई भीड़ अशोक को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए उसके अपार्टमेंट के आसपास इकट्ठा हो गई। हैदराबाद पुलिस लाठी-डंडों के इस्तेमाल से भीड़ को हटाया। लोकल मीडिया के मुताबिक, एक मुस्लिम महिला ने कुरान में आग लगाई थी।
दिसंबर में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या की थी
पाकिस्तान में ईशनिंदा के कट्टर कानूनों के चलते कई लोगों की पीट-पीटकर हत्या की गई है। दिसंबर 2021 में ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई फैक्ट्री मैनेजर को भीड़ ने पहले पीटकर मार डाला और फिर आगे लगा दी।