जेल में डेरा प्रेमी के कत्ल का राज खुलेगा:ADGP की अगुआई में SSP लेवल अफसरों की SIT बनेगी; HC ने दिए आदेश

नाभा जेल में कत्ल किए डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी महिंदरपाल बिट्‌टू की हत्या का राज खुलेगा। इसके लिए ADGP की अगुआई में नई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कमेटी (SIT) बनेगी। जिसमें SSP स्तर के अफसर शामिल होंगे। इससे पहले ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (BOI) के एसपी केसर सिंह की अगुआई में जांच चल रही थी। हाईकोर्ट में जस्टिस राजमोहन सिंह ने कहा कि नई एसआईटी जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।

बेअदबी केस में पकड़ा गया था बिट्‌टू
डेरा प्रेमी बिट्‌टू को बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के केस में पकड़ा गया था। 22 जून 2019 को बिट्‌टू का नाभा जेल में कत्ल कर दिया गया था। बिट्‌टू की पत्नी संतोष कुमारी ने इस मामले में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की थी।

पत्नी बोली- अफसरों की मिलीभगत से हुई हत्या
संतोष कुमारी ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया था कि बिट्‌टू की हत्या में अफसर भी शामिल हैं। उन्हें डर था कि जेल से बाहर जाने के बाद बिट्‌टू अपने साथ हुए अत्याचार की पोल खोल देगा। इस संबंध में उनके पास एक डायरी भी है, जिसमें बिट्‌टू ने इन सब बातों का जिक्र किया है।