जेएनएनl फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीl यह तस्वीर उनके एक फैन ने ट्विटर पर शेयर की है। यह तस्वीर तब की है जब कुली हादसे के बाद वह घर सकुशल लौटकर वापस आए थेl उन्होंने इस फोटो से जुड़ा एक तथ्य भी बताया कि अस्पताल से घर वापस आने के बाद उन्हें देखकर पिता हरिवंश राय बच्चन की आंखों से आंसू छलक पड़े थेl
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ’45 मिलियन ट्विटर परिवार को मैं बताना चाहता हूंl थैंक्यू जैस्मिन, यह फोटो बहुत खास हैl मैं कुली हादसे के बाद मौत से लड़कर घर वापस आया थाl यह पहली बार है जब मैंने पिताजी को रोते हुए देखा थाl इसमें चिंतित अभिषेक बच्चन भी दिखाई दे रहे हैं।’ फोटो में अमिताभ बच्चन पिता के पैर छू रहे हैं, जोकि रो रहे हैंl जबकि अभिषेक बच्चन अपने दादाजी के पास चिंतित खड़े नजर आ रहे हैंlअमिताभ बच्चन के कई फैंस ने इस हादसे को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैl एक फैन ने लिखा है, ‘सदमा जीवन को बदल देता हैl अमित जी आपके लिए फैंस प्रार्थना कर रहे थेl हम समझ सकते हैं कि परिवार पर क्या बीती होगीl 45 मिलियन हम यही हैंl इनके अलावा पूरी दुनिया में और भी कई लोग आपके साथ हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आपका समर्पण अतुलनीय हैl’ गौरतलब है कि 26 जुलाई 1982 को पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लग गई थीl इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया थाlअमिताभ बच्चन की आयु 78 वर्ष है और वह अब भी सक्रिय हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाते नजर आते हैंl जल्द वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगेl इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति शो भी होस्ट कर रहे हैl जोकि सभी को पसंद भी आ रहा हैंl