भारत-पाकिस्तान के 5 राइवल:वर्ल्ड कप से एशिया कप तक; पाक खिलाड़ियों ने जब-जब हमें उकसाया, तब-तब मुंहतोड़ जवाब पाया

UAE में एशिया कप शुरू होने वाला है। क्रिकेट लवर्स को भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। 28 अगस्त को दुबई में खेले जाने वाले इस महामुकाबले को महज 5 दिन बचे हैं।

मैदान एशिया कप का हो या फिर वर्ल्ड कप का। भारत-पाक मुकाबले हमेशा जंग की तरह रहे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मुकाबले को लेकर इतना ज्यादा दबाव होता है कि मैदान पर भी उनमें आपस में टकराव नजर आ ही जाता है। दोनों पड़ोसियों के बीच 40 साल के कॉम्पिटिशन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीयों को जब-जब उकसाया है उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है।

1992 वर्ल्ड कप में सिडनी में मैच के दौरान तनाव काफी बढ़ गया था। पाक लक्ष्य का पीछा कर रहा था और क्रीज पर थे मियांदाद। वे पीठ में दर्द के बावजूद खेल रहे थे। यह बात विकेटकीपर किरण मोरे को मालूम थी, इसलिए वे लगातार ताना मार रहे थे। सचिन की एक गेंद पर मोरे ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बावजूद मोरे विकेट के पीछे से लगातार कमेंट कर रहे थे। मियांदाद ने अंपायर से शिकायत कर दी थी। कुछ देर बाद मियांदाद ने जोर से कूदकर अपने फिट होने का संकेत दिया। पाक यह मैच 43 रन से हार गया था।

4. वेंकटेश प्रसाद vs आमिर सोहेल

1996 वर्ल्ड कप के बेंगलुरू में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल में वसीम अकरम के चोटिल होने के कारण सोहेल कप्तान थे। पाक टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। वेंकटेश जब गेंदबाजी के लिए आए तो सोहेल ने चौका जड़ा और वेंकटेश की ओर से इशारा किया कि वे फिर से वहीं पर गेंद को मारेंगे, लेकिन हुआ इसका उलटा। वेंकटेश की अगली गेंद पर सोहेल बोल्ड हो गए, तब वेंकटेश ने उसी अंदाज में उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था। यह मैच पाकिस्तान 108 रन से हार गया था।

3. वीरेंद्र सहवाग-शोएब अख्तर

2004 में भारत के पाकिस्तान दौरे पर सहवाग टॉप फॉर्म में थे। उन्होंने मुल्तान में पहले टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था। इस पारी के दौरान सहवाग ने अख्तर को काफी परेशान किया था। अख्तर लगातार बाउंसर फेंकते और सहवाग डक कर देते। अख्तर ने उन्हें उकसाने के लिए कहा कि तुम 200 से ज्यादा रन बना चुके हो। मैं इतनी बाउंसर फेंक रहा हूं, कम से कम एक पुल शॉट मारकर दिखाओ। सहवाग ने तुरंत कहा- तुम बॉलिंग कर रहे हो या भीख मांग रहे हो। यही बाउंसर सचिन को फेंकने की कोशिश करना।

2. गौतम गंभीर vs शाहिद अफरीदी

2007-08 सीरीज के दौरान कानपुर वनडे में गंभीर ने अफरीदी की गेंद पर चौका लगाया तो अफरीदी चिढ़कर गंभीर की तरफ देखकर कुछ बोलने लगे। अगली गेंद पर रन लेते वक्त गंभीर उनसे टकरा गए, जिससे उनकी कोहनी अफरीदी को लगी। गंभीर को लगा कि अफरीदी जानबूझकर उनके सामने आए हैं। बाद में दोनों के बीच अच्छी-खासी बहस हो गई। दोनों खिलाड़ियों को अंपायर को अलग करना पड़ा था।

1. गौतम गंभीर vs कामरान अकमल

2010 एशिया कप के दौरान दांबुला में जब गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब विकेट के पीछे से कामरान बार-बार अपील कर गंभीर का ध्यान भटकाना चाह रहे थे। एक बार अकमल की कैच की अपील को अंपायर ने खारिज भी कर दिया था। तब भी अकमल नहीं माने तो गंभीर की उनसे बहस हो गई। गंभीर ने गुस्से में आकर अकमल को गाली तक दे दी। मामल इतना आगे बढ़ गया कि अंपायर और धोनी को बीच-बचाव करना पड़ा।