अनाउंस के बाद ठंडे बस्ते में गई फिल्में:दोस्ताना 2 से लेकर मुन्नाभाई 3 तक, वो फिल्में जिनके अनाउंसमेंट के बाद शूटिंग नहीं हुई शुरू

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्मों की अनाउंसमेंट होती है। कुछ फिल्में तो ऐसी हैं कि उनके अनाउंसमेंट के बाद फैंस को आस लग जाती है, पर कुछ कारणों की वजह से वो फिल्में ठंडे में पड़ी हैं। तो चलिए आज कुछ ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं।

दोस्ताना 2

2019 में शुरू हुआ धर्मा प्रोडक्शन का ड्रीम प्रोजेक्ट भी तब बंद हो गया जब फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर का किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मनमुटाव इतना बढ़ गया था कि इस फिल्म से कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है और खबरों के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेने की तैयारी है।

मुन्ना भाई चले अमेरिका

मोस्ट सक्सेसफुल फिल्मों में से मुन्ना भाई एमबीबीएस के तीसरे पार्ट मुन्ना भाई चले अमेरिका की अनाउंसमेंट 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई रिलीज होने के बाद ही हो गई थी, लेकिन मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने पर संजय दत्त को दोषी माना गया और उन्हें 5 साल की जेल की सजा होने के बाद ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा किसी और को नहीं लेना चाहते थे जिसकी वजह से इस फिल्म की शूटिंग आज तक शुरू नहीं हो पाई है।

शूबाइट

ये फिल्म डायरेक्टर सूजित सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट थी। इस फिल्म में लीड एक्टर अमिताभ बच्चन थे। हालांकि ये फिल्म दो प्रोडक्शन हाउसेस के झगड़े के चलते कभी थिएटर्स पर नहीं आ पाई, और इसका केस कोर्ट में अब भी चल रहा है।

चंदा मामा दूर के

चंदा मामा दूर के फिल्म सुशांत सिंह राजपूत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी, लेकिन बजट इशू के चलते ये फिल्म उस वक्त नहीं बन पाई। हालांकि इसके बाद 2020 में सुशांत ने सुसाइड कर लिया था जिसके चलते उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं हो सका।

पानी

इस फिल्म में भी सुशांत सिंह राजपूत लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले थे। फिल्म पानी डायरेक्टर शेखर कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी थी, लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही शेखर कपूर और यशराज प्रोडक्शन हाउस के बीच झगड़ा हो गया जिसके चलते ये प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही बंद हो गया।