दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने केजरीवाल की पार्टी को तोड़ने पर उन्हें दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का वादा किया है। सिसोदिया के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल और उनके मंत्रियों को झूठा करार दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मॉडल फेल हो चुका है, इसलिए उनके मंत्री कुछ भी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार का ध्यान मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेका (शराब के ठेके) पर चला गया है।
जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी गिरफ्तार, बडगाम ग्रेनेड हमले में था शामिल
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान सुहैल अहमद मलिक के रूप में हुई है। सुहैल ने 15 अगस्त को बडगाम जिले में एक अल्पसंख्यक बस्ती पर ग्रेनेड हमला किया था।
मेजर जनरल प्रवीण छाबड़ा इंस्पेक्टर जनरल, कार्मिक मंत्रालय ने दी मंजूरी
मेजर जनरल प्रवीण छाबड़ा को सोमवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में इंस्पेक्टर जनरल (ऑपरेशनल) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्मिक मंत्रालय के तरफ से की गई है। कार्मिक मंत्रालय के अपॉइंटमेंट कमेटी के मुताबिक प्रवीण छाबड़ा छह महीने तक या अगले आदेश तक इंस्पेक्टर जनरल के पद पर बने रहेंगे।
देबासिसा मोहंती को NII का डायरेक्टर नियुक्त किया गया
देबासिस मोहंती को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी (NII) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में इस इंस्टीट्यूट में स्टाफ साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय की अपॉइंटमेंट कमेटी ने देबासिस मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पर 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सरकारी छुट्टी, ममता की घोषणा
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पर 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सरकारी छुट्टी रहेगी। यह घोषणा खुद सीएम ममता बनर्जी ने की। सीएम के मुताबिक इस साल दुर्गा पुजा समितियों को मिलेंगे 60,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पिछले साल दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिली थी।