टिक टॉक स्टार, भाजपा नेत्री, बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का शव आज गोवा से हरियाणा पहुंचेगा। हिसार के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार रिषि नगर में किया जाएगा। परिजनों ने बताया कि सोनाली के शव का पोस्टमार्टम अभी नहीं हुआ। पुलिस छानबीन कर रही है। उस रिपोर्ट के बाद ही पोस्टमार्टम होगा।
गोवा से 1 फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली और दूसरी 2 बजे की है। यदि दो बजे के बाद बॉडी मिली तो फिर वे नहीं आ पाएंगे। ऐसे में शायद आज शाम उनका दाह संस्कार न हो पाए। परिजनों ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने भी कहा है कि वे उनके साथ है। हम सीएम से मिलकर इसकी जांच करवाने की मांग भी करेंगे।
मां के बारे में पूछ रही यशोधरा
सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा घर पर रिश्तेदारों को देखकर मां के बारे में पूछ रही है। परिजनों ने उसे हार्ट अटैक होने के कारण सर्जरी करवाने की बात कही है। उसे अभी तक सोनाली फौगाट के निधन की जानकारी नहीं दी गई। सोनाली की बेटी यशोधरा को मंगलवार शाम को हिसार स्कूल से उसके फार्म हाउस पर ले जाया गया।
सोमवार रात को दिल का दौरा पड़ने से गोवा में सोनाली की मौत हुई थी।गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। गोवा पुलिस रेस्तरां के CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी 2 सदस्यीय समिति गठित की है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोवा DGP को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की कारवाई की जानकारी मांगी है।
परिवार वालों ने जताया हत्या होने का शक
सोनाली की बहन रुकेश और रेमन फोगाट ने सोनाली की मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उनका दावा है कि सोनाली ने छोटी बहन रुकेश को गड़बड़ होने की बात कही थी। रुकेश के अनुसार, सोमवार रात को सोनाली से बात हुई थी तो वह कह रही थी कि मेरे साथ गलत हो रहा है।
मैंने पूछा कि बात तो बता, परंतु सोनाली ने कहा कि हिसार आकर ही बताऊंगी। रात मेरी 9 से 10 बजे तक 3 से 4 बार बात हुई। वह मुझे कुछ बताना चाहती थी, परंतु बता नहीं सकी। फिर उसने कहा कि मुझे वाट्सऐप पर कॉल करो तो उसके बाद मेरी वाट्सऐप पर कॉल भी उससे बात हुई है।
रुकेश के अनुसार, सोनाली ने बताया कि एक बार खीर खाने के बाद उसके हाथ पैर दर्द करने लगे और काम करना छोड़ गए। मुझसे कई बार बात करती थी, कभी खुलकर नहीं बता पाई। बातचीत करते हुए पीछे से PA सुधीर सांगवान की आवाज सुनाई दे रही थी, इसलिए वह खुलकर बात नहीं कर रही थी।