कानपुर के गोविंद नगर कच्ची बस्ती में मंगलवार रात छेड़खानी का विरोध करने पर सफाई कर्मचारी की हत्या कर दी गई। घर के सामने ही हत्यारों ने सफाई कर्मी पर चाकू, चापड़ और तलवार से इतने वार किए कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हत्या के आरोपी परिवार के लोगों को धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गोविंद नगर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
मोहल्ले में रहने वाली भतीजी को कुछ लोग छेड़ रहे थे
डीबीएस कॉलेज के सामने कच्ची बस्ती में नगर निगम के सफाई कर्मी संजय बाल्मीकी परिवार के साथ रहते थे। संजय के भाई कमल ने बताया कि मंगलवार रात को मोहल्ले में रहने वाली भतीजी से इलाके के कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे थे। मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया। भतीजी से छेड़खानी और पथराव की सूचना मिलते ही संजय मौके पर पहुंचा और पथराव कर रहे दबंगों को रोकने का प्रयास किया। इतने में ही चापड़, चाकू और तलवार से लैस आरोपियों ने पहले जमीन पर गिराकर संजय को जमकर पीटा और फिर चापड़ और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके मौके पर ही हत्या कर दी।
परिजनों ने गोविंद नगर थाने पर सूचना दी और संजय को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल लेकर भागे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी मनीष सोनकर, एसीपी विकास पांडेय और गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी मौके पर जांच करने पहुंचे। देर रात तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मृतक संजय के भाई कमल ने बताया कि तीन महीने पहले मोहल्ले में रहने वाले विशाल ने उनकी भतीजी से छेड़खानी की थी। इस पर संजय ने विशाल को पीट दिया था। इसी बात से विशाल और उसका परिवार टशन रखने लगा था। मंगलवार को फिर से संजय मौके पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे विशाल ने अपने भाई शिवा, आशू, चचेरे भाई आशीष, अनीष और दोस्त तन्नू और साहिल के साथ हमला बोल दिया। चापड़ और चाकू से इतने वार किए कि मौके पर ही संजय ने दम तोड़ दिया।