टीम कोई भी हो क्रिकेट यानी IND-PAK:जिम्बाब्वे के सिकंदर सियालकोट में जन्मे, अफ्रीका के केशव हर जीत पर लिखते हैं- जय श्रीराम

दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो और वर्ल्ड की कोई भी टीम मुकाबला खेले। उस मैच में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जंग जरूर देखने को मिलती है। पिछले 48 घंटे में 2 बड़े मैच इस बात के सबूत बने हैं।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खस्ता कर दी थी। मैच में उनके बल्ले से शानदार शतक निकला। ऐसा लगा कि टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 साल बाद कोई वनडे मुकाबला हार जाएगी। वो तो भला हो शुभमन गिल का जिन्होंने शार्दूल ठाकुर की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका और उन्हें आउट कर दिया।

रजा का जन्म 24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। 2002 में वह अपने परिवार के साथ जिम्बाब्वे आ बसे थे। मगर वहां की नागरिकता पाने में उन्हें 9 साल लग गए। 2011 में उन्हें यह अधिकार मिला।

इस मैच से ठीक एक दिन पहले नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। यहां दो भारतीयों ने पाकिस्तान के नाक में दम कर रखा था। वनडे रैंकिंग में 14वें स्थान की टीम नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह और आर्यन दत्त खेल रहे थे। आर्यन दत्त ने सीरीज में दो बार बाबर आजम को आउट किया। वहीं, तीसरे वनडे में विक्रमजीत सिंह ने तो लगभग नीदरलैंड को अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच में जीत दिला ही दी थी।

28 अगस्त को एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला भी खेला जाना है।

सुल्तानपुर से हैं केशव महाराज हर जीत के बाद लिखते हैं- जय श्री राम
साउथ अफ्रीका टीम के उपकप्तान केशल महाराज भारतीय मूल के हैं। उनके पूर्वज UP के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। 1874 में उनके पूर्वज अच्छी नौकरी की तलाश में अफ्रीका के डरबन चले गए थे। केशव जब भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं अपनी तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखना नहीं भूलते।

शम्सी भी भारतीय मूल के
वहीं, टीम के एक अन्य खिलाड़ी तबरेज शम्सी के माता-पिता भी भारतीय मूल के हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई है।

इंग्लैंड के टॉप स्पिनर पाकिस्तान के रहने वाले
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के टॉप स्पिनर आदिल रशीद और मोईन अली पाकिस्तान मूल के रहने वाले हैं। आदिल वनडे और टी-20 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। वहीं, ऑलराउंडर मोईन ने तो अपने बल्ले और गेंद दोनों से कई बार इंग्लैंड को जीत दिलाई है। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी ये दोनों इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। इन दोनों खिलाड़ियों के घरवाले आजादी से पहले ही इंग्लैंड जाकर बस गए थे।

पाकिस्तान में जन्मे हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले उस्मान ख्वाजा
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा करने गई थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 5 टेस्ट पारियों में 496 रन बना दिए थे। इस दौरान उनका औसत 165.33 का था। ख्वाजा ने दो शानदार शतक जड़े थे। जिस देश में उस्मान का जन्म हुआ उसी देश के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। 18 दिसंबर 1986 को ख्‍वाजा का पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद में जन्‍म हुआ था। जब वो 5 साल के थे तो उनका परिवार ऑस्‍ट्रेलिया में बस गया।

न्यूजीलैंड की टीम में रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और जीत रावल भी भारतीय मूल के हैं।

अमेरिका के कप्तान और कोच भारतीय
अमेरिका के क्रिकेट टीम के कप्तान भारतीय मूल के मोनांक पटेल हैं। वो गुजरात के रहने वाले हैं और उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट भी गुजरात के लिए खेली है। उन्मुक्त चंद, मनन शर्मा जैसे जाने-माने भारत के घरेलू खिलाड़ी भी अमेरिका चले गए हैं और वहां के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वहीं, टीम के कोच जे अर्जुन कुमार बेंगलुरु के रहने वाले हैं।

इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में 4 भारत और पाकिस्तान मूल के

1. वृत्या अरविंद

2022 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में 4 प्लेयर भारत और पाकिस्तान के हैं और ये सभी अपने देश के लिए नहीं खेलते हैं।

UAE के लिए खेलने वाले वृत्या अरविंद चेन्नई के रहने वाले हैं। इस साल उन्होंने 18 वनडे मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 736 रन निकले हैं। 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वो नंबर-2 पर हैं।

2. जतिंदर सिंह

ओमान के लिए खेलने वाले जतिंदर सिंह ने इस साल वनडे क्रिकेट में 16 मैच खेले हैं औ 653 रन बनाए हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में छठे स्थान पर हैं। जतिंदर पंजाब के लुधियाना में जन्में हैं। उनके पिता गुरमेल सिंह 1975 से ओमान के शाही महल में बढ़ई का काम करते थे। 1989 में पैदा होने वाले जतिंदर 14 साल की उम्र में अपने पिता के साथ ओमान आ बसे।

3. सिकंदर रजा
टॉप-10 में आठवें स्थान पर सिकंदर रजा हैं। जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने 12 मैच में 615 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में रजा ने लगातार दो शतक लगाए थे। वहीं, भारत के खिलाफ भी दो मैच में फ्लॉप रहने के बाद ये खिलाड़ी आखिरी मैच में शतक लगा दिया।

4. चिराग सूरी
​​​​​
UAE के चिराग सूरी ने 2022 में 18 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 586 रन निकले हैं। वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 9वें स्थान पर हैं। चिराग का जन्म दिल्ली में हुआ था और वो 2014 से UAE के लिए खेल रहे हैं और 2018 में अपना वनडे डेब्यू किया था।