बेन स्टोक्स की सलाह- 40 ओवर का हो वनडे मैच:बोले- पिता की मृत्यु के बाद क्रिकेट से नफरत करने लगे थे, IPL खेल सकते हैं

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने सलाह दी है कि इस फॉर्मेट को 50 की बजाय 40 ओवर का किया जा सकता है। या ICC दूसरा तरीका भी निकाल सकता है। उन्होंने IPL में खेलने को लेकर कहा कि वे इंग्लैंड का कैलेंडर देखकर तय करेंगे कि उन्हें IPL 2023 में खेलना है या नहीं।

31 साल के स्टोक्स ने वर्कलोड का हवाला देते हुए वनडे से संन्यास लिया था। उन्होंने कहा था कि तीनों फॉर्मेट खेलना मुमकिन नहीं है। इसके बाद कई दिग्गजों ने कहा था कि वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है।

मेंटल हेल्थ के कारण 5 महीने ब्रेक लिया था
स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ के कारण 2021 में 5 महीने का ब्रेक लिया था। उन पर एक डॉक्यूमेंट्री जल्द आने वाली है। इसी सिलसिले में उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करिअर पर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपनी भावनाओं को एक कांच की बोतल में डालता जा रहा था। एक समय बाद वो बोतल पूरी तरह से भर के चकनाचूर हो गई।’

स्टोक्स के लिए पिछले कुछ साल तनाव से भरे हुए बीते। 2020 में उनके पिता की कैंसर के कारण मौत हो गई।

स्टोक्स बोले- मुझे सहारे की जरूरत थी
स्टोक्स ने कहा, ‘मेरे जीवन के सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत हमेशा के लिए मुझे छोड़कर चले गए थे। मुझे जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए किसी सहारे की जरूरत थी।’ इस सबका स्टोक्स के ऊपर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था। वो खुद को और क्रिकेट को उनके जीवन में आने वाली मुश्किलों के लिए दोषी समझने लगे। एक समय तो वे क्रिकेट से नफरत तक करने लगे थे। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने जीवन में आए उतार-चढ़ाव को जीवन का हिस्सा मानकर आगे बढ़ने का फैसला लिया और मैदान पर वापसी की थी।