महारानी सीरीज के बाद आए बदलाव पर हुमा कुरैशी बोलीं:सीरीज ने मेरी लाइफ बदली, डायरेक्टर मुझे अब लीड रोल ऑफर कर रहे हैं

हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी का दूसरा सीजन 25 अगस्त को रिलीज होगा। इस सीरीज में अपने रोल और एक्सपीरिएंस को लेकर हुमा कुरैशी

महारानी के पहले सीजन के बाद लोगों के कैसे रिएक्शन थे?
महारानी को लेकर बहुत सारी प्रतिक्रिया मिली थी। हमने जितने की उम्मीद भी नहीं की थी, उससे ज्यादा प्यार मिला। हां, इतना पता था कि हम अच्छा शो बना रहे हैं। इसका लेखन अच्छा है, सबने पूरी मेहनत और पूरे जोश से काम किया है। मुझे आज भी याद है, जब शो स्ट्रीम हुआ, तब मैंने एक्साइटमेंट में चार-पांच एपिसोड देख लिए थे। सुबह उठकर सबसे पहले पूरा सीजन खत्म किया। मुझे लगा कि हमने अच्छा काम किया है, शो अच्छा बन गया है। दो-तीन मैसेज भी देखे, जो लोगों के आए थे।

ओटीटी ऐसा माध्यम है कि लोग माउथ पब्लिसिटी का इंतजार करते हैं। शुरू-शुरू में रिव्यू उतने अच्छे नहीं आए थे। मुझे लगा कि मैसेज तो लगातार आ रहे हैं, फिर एक रिव्यूअर ने ऐसा क्यों लिखा। थोड़ा नर्वस हो गए थी। बाद में मेरे भाई ने बताया कि लोग तुम्हारी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। तब मुझे थोड़ा सुकून मिला।

पहले सीजन में आपके काम को बहुत एप्रिशिएट किया गया, आपका क्या कहना है?
जिन क्रिटिक ने मेरी एक्टिंग की तारीफ की है, उन्हें मेरा धन्यवाद। मैं उनकी बात से कहीं न कहीं सहमत हूं। महारानी ने डेफिनेटली मेरी लाइफ बदल दी है। लोग जिस तरह से मुझे बतौर एक्टर लेते हैं, उस धारणा को डेफिनेटली चेंज किया है। उसके बाद मैं जितना काम अब कर रही हूं, वह सब कहीं न कहीं स्ट्रॉन्ग फीमेल सेंट्रिक कैरेक्टर होते हैं और ऑडियंस मुझे उस रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार भी है। फिल्म मेकर्स भी ऐसे रोल देने में रुचि दिखा रहे हैं। खुश हूं कि महारानी में मैंने जो काम किया है, उसे लोगों ने इतना सराह रहे हैं।

महारानी सीरीज के बाद कैसे रोल ऑफर हुए?
प्रेशर तो नहीं लेती हूं, पर टाइटल रोल निभाने की जिम्मेदारी का अहसास तो जरूर है। यह बहुत प्यारी जिम्मेदारी है। मेरा यही सोचना है कि हर एक्टर चाहता है कि दर्शक उसका काम पसंद करें। जब लोगों के इमोशन उसके साथ जुड़ जाते हैं, तब ‌अलग मजा भी आता है। मैं हर तरह का रोल निभाना चाहती हूं। अभी मेरा जो लाइनअप है, उसमें हीरो सेंट्रिक और हीरोइन सेंट्रिक फिल्में कर रही हूं। काफी अच्छी फिल्में हैं, जिन्हें करने की कोशिश कर रही हूं।

कोशिश यह भी कर रही हूं कि एक तरह का रोल न निभाऊं। हां, महारानी के बाद उस टाइप के बिहार की लड़की का काफी रोल ऑफर हुआ और सभी बड़े बनर्स और उम्दा निर्देशक भी थे। लेकिन मैंने मना कर दिया है। अभी मैं नए तरह के रोल एक्स्प्लोर करना चाहती हूं।

सीरीज में गांव की अनपढ़ महिला का किरदार निभाना कितना चैलेंजिंग रहा?
ऑफकोर्स, मैं दिल्ली की पढ़ी-लिखी लड़की हूं। मैंने दुनिया देखी है। काफी ट्रैवेल किया है। वहीं रानी भारती अपने गांव से बाहर नहीं गई। कभी स्कूल नहीं गई। कोई किताब नहीं पढ़ी। लेकिन मुझे जो रानी के बारे लगा, जिसे आइडेंटीफाई करती हूं, वह यह रहा कि रानी भारती सशक्त महिला है। वह चाहे पढ़ी-लिखी न हो, पर स्मार्ट है। मेरा मानना है कि जो लोग आजकल अंग्रेजी में बात करते हैं, वह स्मार्ट नहीं होते हैं।

कहीं न कहीं रानी भारती उस मिथ को तोड़ती है। एक सिंपल-सी औरत, जो पढ़ी-लिखी नहीं है उसे इतने प्यार से बोल देती है। उसके बात करने का जो तरीका है, वह लोगों के दिलों को छूता है। मैंने बस कोशिशि यही किया कि उसके लहजे को पकड़ कर रखूं। मेरे अंदर जितना कुछ है, उसे भूल जाऊं। यही मेरा यही तरीका कैरेक्टर को जीवंत कर गया।

महारानी के कितने सीजन आएंगे?
मेकर्स महारानी सीरीज के आठ सीजन लाने के बारे में बोल रहे हैं, बाकी ज्यादा अभी कह नहीं सकती। मैं इसे करते-करते बूढ़ी हो जाऊंगी और मुझे लाठी का सहारा लेकर चलना पड़ेगा। बहुत सारी फोटो खींच कर एक ट्रांजेक्शन रील बनाएंगे कि यह सीजन वन से लेकर सीजन 10 तक का है।