अमेरिका में इंडियन बिजनेस एसोसिएशन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर न्यूजर्सी में परेड निकाली थी। इसमें बुलडोजर को शामिल किया था। अमेरिका के सामाजिक समूहों ने इसे हेटक्राइम का प्रतीक माना और FBI से जांच की मांग की है। इन समूहों ने भाजपा के संबित पात्रा का वीसा रद्द करने की भी मांग की है, जिन्होंने इस परेड की अध्यक्षता की थी।
बुलडोजर विभाजन का प्रतीक
इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने कहा कि कई समूहों के प्रतिनिधि US अटॉर्नी जनरल और न्यूजर्सी स्टेट अटॉर्नी जनरल से मिल चुके हैं। रैली में शामिल होने वाले एडिसन शहर के हिंदू मेयर सैम जोशी ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की है। उन्होंने कहा- ‘बुलडोजर विभाजन का प्रतीक है। ऐसे हेटक्राइम के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है।’
इसेलिन के मेयर जॉन मैकमोरैक परेड में शामिल थे। वे भी इस घटनाक्रम को दुभाग्यपूर्ण बता रहे हैं। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने कहा- ‘मेयर जॉन मैकमोरैक और मेयर सैम जोशी विभाजनकारियों को पहचान चुके हैं। वे कार्रवाई की नजीर पेश करेंगे।’ वहीं, परेड के आयोजकों ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है।
जैसे अश्वेतों को डराने रस्सी थी, वैसे ही मुस्लिमों के लिए बुलडोजर
अमेरिका में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन से जुड़े समाजसेवी जेली थॉमस ने कहा- ‘जैसे कभी अमेरिका में अश्वेतों को पेड़ों से बांधकर मार दिया जाता था और रस्सी अश्वेतों को डराने की प्रतीक बन गई थी, उसी तरह बुलडोजर अल्पसंख्यकों को डराने का प्रतीक है।’