वूमेन कमीशन की 2 सदस्यीय टीम की जांच शुरू:आयोग ने सोनाली के जीजा और भाई के दर्ज किए बयान

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर नेशनल वूमेन कमीशन ने अपनी जांच शुरू कर दी है। बुधवार शाम को आयोग की दो सदस्यीय टीम गोवा पहुंच गई। टीम की 1 सदस्य कंचन खट्‌टर ने सोनाली के भाई रिंकू और उसके जीजा अमन पूनियां से करीब 1 घंटे रात को बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। करीब 1 घंटे तक दोनों से आयोग की टीम ने कई जानकारियां हासिल की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी चैक की। जीजा अमन पूनिया ने बताया कि आयोग भी मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। सोनाली को रात की तबीयत खराब हुई थी। परंतु अस्पताल सुबह लेकर जाया गया।

नेशनल कमीशन की चेयरपर्सन रेखा शमा ने कहा कि अभी दो सदस्यीय कमेटी की जांच अभी पूरी नहीं है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी कि इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

मौत से चंद घंटे पहले का वीडियो वायरल

सोनाली फोगाट का मौत से चंद घंटे पहले का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ डिस्को में डांस कर रही है। वीडियो में सोनाली ने काली ड्रेस पहनी हुई है। सुधीर-सुखविंद्र व सोनाली डांस कर रहे हैं, जबकि एक अन्य शख्स इसकी वीडियो बना रहा है। डांस के अंत में सुखविंदर तीसरे आदमी को इशारा करता है और उससे मोबाइल लेता है।

सुधीर पर रेप और हत्या का आरोप

सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान पर सोनाली से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में आरोप है कि वह 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म करता आ रहा है और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। परिवार का आरोप है कि तीन साल पहले सोनाली के घर हुई चोरी में भी सुधीर की भूमिका थी।

यह है पूरा मामला

सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उस समय गोवा में उसके साथ PA सुधीर और सुखविंदर था। सुधीर ने मंगलवार सुबह 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके मौत की सूचना दी। इसके बाद उसने फोन नहीं उठाए। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की हत्या की है।