यह दुर्भाग्य ही रहा है कि राजनीति के कारण भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच कभी भी दोस्ताना रिश्ते नहीं रहे, भले ही दोनों देशों में एक जैसी संस्कृति, भाषा, वेशभूषा रही हो। लेकिन एक चीज है, जो पीढ़ियों से दोनों देशों के लोगों की पसंद बनी हुई है और वो है क्रिकेट।
पहले दोनों देशों के क्रिकेटर्स भी क्रिकेट को लेकर काफी जज्बाती रहते थे और उनके बीच की प्रतिद्वंद्विता और आपसी तेवर मैदान पर नजर आ जाते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ इसमें भी बदलाव हुआ। दो दिन बाद UAE में एशिया कप शुरू हो रहा है। 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।
‘पाकिस्तान की टेस्ट टीम ने 1986-87 में भारत का दौरा किया था। दोनों प्रतिद्वंद्वी कप्तानों कपिल देव और इमरान खान के नकारात्मक क्रिकेट खेलने के लिए मीडिया में एक-दूसरे की आलोचना हुई थी, लेकिन बेंगलुरू में हुए टेस्ट में कुछ अनोखी घटना घटित हुई थी। इमरान को छोड़कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने होटल को लाल रंग से रंग दिया था। सीरीज तनाव से भरी हुई थी। होली के कारण एक दिन का रेस्ट डे था। होटल का स्विमिंग पूल, खिलाड़ियों के कमरे होली खेलने के कारण लाल हो गए थे। खिलाड़ियों ने साथ होली खेली, लंच किया, भांगड़ा किया। शास्त्री पूल के पास बैठकर किताब पढ़ रहे थे। खिलाड़ियों ने उन्हें पानी में धक्का दे दिया था। होटल ने BCCI को बिल भी भेजा था।’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भारत-पाक के खिलाड़ियों के क्रिकेटिंग रिश्ते के बारे में कहा- ‘नई टेक्नोलॉजी के कारण दोनों देशों के खिलाड़ी काफी करीब आ गए हैं। पुराने क्रिकेट और नए क्रिकेट में काफी अंतर आ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य कम्युनिकेशन चैनल के जरिए वे आपस में एक-दूसरे से बातचीत करते रहते हैं। खिलाड़ियों का माइंडसेट और एटीट्यूड बदल गया है। मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छा है। खिलाड़ी एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं। इसके अलावा कड़े नियमों के कारण भी उनके बीच आक्रामकता भी कम हो गई है। जगह-जगह कैमरे लगे होते हैं। रेफरी खिलाड़ियों के छोटे-छोटे मूवमेंट पर नजर रखे हुए होते हैं। इसके अलावा मौजूदा समय में भारत-पाक के आपस में मैच काफी कम होते हैं, इसलिए उनमें दोस्ताना व्यवहार ज्यादा होता है। मैंने देखा कि बाबर ने कोहली को शुभकामनाएं दीं और कोहली ने भी जवाब दिया। यह असाधारण है कि दो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी एक-दूसरे को विश कर रहे हैं।’