झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खास तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख : 25 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 23 सितंबर 2022
अप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख : 25 सितंबर 2022
अप्लीकेशन एडिट करने की तारीख : 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 3120 पदों को भरा जाएगा। इनमें से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर रेग्यूलर के कुल 2855 पद और बैकलॉग की 265 पद हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।
आयु सीमा
पीजीटी पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। जहां उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता
झारखंड एसएससी के पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड परीक्षा पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क के तौर पर देना है।