इरफान के बेटे बाबिल करेंगे डेब्यू:फिल्म काला का टीजर हुआ आउट, अहम भूमिका में नजर आएंगी बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल की फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है। 29 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जो कि म्यूजिकल बेस्ड है। 1 मिनट 6 सेकेंड के इस टीजर में एक लड़की गाना गाते हुए नजर आती है। काला के टीजर में किसी गाने की शूटिंग दिखाई गई है। हालांकि, इस टीजर में बाबिल की झलक नहीं देखने को मिली है। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि काला एक डार्क फिल्म होने वाली है।

बाबिल के अलावा फिल्म में बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, स्वास्तिका मुखर्जी, आशीष सिंह, नीर राव और राज शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘एक एक्टर के रूप में मेरी पूरी यात्रा बेहतर या बदतर के लिए आपकी आंखों के सामने खुल जाएगी। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे फिल्म डायरेक्टर अन्विता के साथ करियर की शुरुआत करने का मौका मिला। पेश है काला।’