नाबालिगों से यौन शोषण की शिकायत करने वाला गायब:कर्नाटक CM समेत विपक्ष खामोश; मुरुगा मठ के प्रमुख के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

कर्नाटक में नाबालिग लड़कियों से कथित यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद सियासत गर्मा गई है। नाबालिगों से यौन शोषण की शिकायत करने वाले जेडीएस के पूर्व विधायक बसवराजन गायब हो गए हैं। मामला मठ से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी सावधानी से जांच कर रही है।

दरअसल, मामला चित्रदुर्ग जिले के एक मठ से जुड़ा हुआ है, जहां नाबालिग लड़कियां आश्रम में रहकर पढ़ाई करती थीं। दोनों के साथ कथित यौन शोषण किया गया। पीड़िताओं ने मैसूर चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी के सामने गवाही भी दी। इसके बाद पुलिस ने मुरुगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू और 5 अन्य के खिलाफ POCSO एक्ट में मामला दर्ज किया है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डॉ. शिवमूर्ति को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। मुरुगा मठ में लिंगायतों की विशेष आस्था है। उन्होंने पिछड़े वर्ग के प्रमुखों और दलित मठों के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखा है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जन्मदिन समारोह के दौरान कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरुगा मठ में राहुल गांधी की यात्रा का आयोजन किया था।

इससे पहले, डॉ. शिवमूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की खबर फैलते ही विभिन्न पिछड़ा वर्ग और दलित मठों के प्रमुख मुरुगा मठ में जमा हो गए और बैठक की। उन्होंने शिकायत करने वाले जेडीएस के पूर्व विधायक बसवराजन से समझौता करने की कोशिश भी की। हालांकि, अब पूर्व विधायक का अता-पता नहीं है।

6 जिलों में असर, CM समेत विपक्ष भी खामोश
मामला मठ से जुड़ा होने के कारण संत समाज लामबंद हो रहा है। वहीं, जेडीएस नेताओं समेत अन्य नेताओं ने मामले से दूरी बना ली है। यहां तक कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

पूर्व CM येदियुरप्पा ने डॉ. शिवमूर्ति का समर्थन किया
पुलिस भी मामले में बेहद सावधानी से कदम बढ़ा रही है, क्योंकि इसका उत्तरी कर्नाटक के कम से कम पांच से छह जिलों में राजनीतिक असर होगा। हालांकि,पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने डॉ शिवमूर्ति का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि संत के खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं और वह निर्दोष निकलेंगे।