वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से 80 से ज्यादा घाट डूब चुके हैं। बाढ़ का पानी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंच गया है। मंगलवार को गंगा खतरे के निशान 71.26 मीटर से ऊपर 72.01 मीटर तक पहुंच गई। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।
उफनाई गंगा की वजह से काशी में करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है। इनमें सबसे ज्यादा घाट किनारे रहने वाली आबादी है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों की जिंदगी पर कैसा असर पड़ रहा है।