दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट से आज या कल हटाया जा सकता है। उनके भाई के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल अब सामान्य है। राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए आज 22वां दिन है।
बीते 21 दिन से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। मंगलवार को वेंटिलेटर सपोर्ट कुछ देर के लिए हटाया गया था। मगर, थोड़ी देर बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर कर दिया गया। इससे पहले भी कुछ देर के लिए 2 बार वेंटिलेटर हटाया जा चुका है। मगर, अब डॉक्टर्स पूरी तरह से वेंटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे हैं। अब राजू 90% नैचुरली और 10% ऑक्सीजन बाहरी तौर पर ले रहे हैं।
अभी नहीं आया राजू को होश
दिल्ली एम्स में एसओडी डॉ. पद्मा श्रीवास्तव और डॉ. अचल श्रीवास्तव की देख-रेख में राजू का इलाज हो रहा है। उनकी पूरी बॉडी ठीक तरह से काम कर रही है। मगर, अभी तक उन्हें होश नहीं आ सका है। 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद से उन्हें एक बार भी होश नहीं आया है। हालांकि हाथ और पैरों में मूवमेंट थोड़ा बढ़ा है। उनके करीबी रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर्स ने सारा फोकस अब उन्हें होश में लाने में किया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अभी उन्हें होश में आने में 10 दिन या इससे ज्यादा का वक्त भी लग सकता है।
दिल्ली में राजू के घर पर हो रहा महामृत्युंजय जाप
राजू श्रीवास्तव की अच्छी सेहत को लेकर दिल्ली में उनके घर पर 5 पंडितों से महामृत्युंजय जाप शुरू कराया गया है। सवा लाख बार महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। इसमें परिवार के लोग भी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि दिल्ली स्थित उनके भाई घर में लगातार पूजा-पाठ किया जा रहा है। पहले 7 दिन तक रोजाना रुद्राभिषेक किया जा रहा था।
अमरोहा के आर्टिस्ट ने बनाई थी पेंटिंग
बीते दिनों राजू के जल्द अच्छे होने की कामना के साथ अमरोहा के आर्टिस्ट जुबैर खान ने उनके लिए पेंटिंग बनाई थी। इसमें जुबैर ने अपने यू-ट्यूब पेज पर पोस्ट भी किया था। वहीं राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया गया था।
फर्जी खबरों पर की थी शिकायत
भाई दीपू श्रीवास्तव के मुताबिक, सोशल मीडिया पर राजू की सेहत को लेकर चल रही फर्जी खबरों से परिवार परेशान था। परिवार ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल से शिकायत की थी। साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर मौजूद 42 पेज को ब्लॉक कराया था। कई को नोटिस भी जारी किया गया था।
राजू के लिए सिंगर सिद्धार्थ वर्मा ने गाया था गाना
बीते दिन कानपुर में सिंगर सिद्धार्थ वर्मा और मानसी द्विवेदी वर्मा ने उनके लिए खास गाना गाया था। गंगा किनारे पूरे गाने को शूट किया गया था। गाने के बोल हैं… अब आंखें भी खोलो, चलो मान भी जाओ न। तुमको आना होगा। राजू आना होगा। राजू फिर आएंगे, सबको हंसाएंगे। कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने इस गाने को लिखा है।