दुबई के मैदान पर आज शाम 7:30 बजे से एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला होगा। टीम इंडिया काफी क्रिकेट खेलकर टूर्नामेंट में पहुंची है, जबकि हॉन्गकॉन्ग ने 800 दिन तक क्रिकेट नहीं खेला। 1 जून को उसका टूर शुरू हुआ। इस दौरान टीम टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन और वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर से चूक गई। हॉन्गकॉन्ग के कोच ट्रेंट जॉन्स्टन हैं, जो आयरलैंड के कप्तान रह चुके हैं।
टीम में 4 देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और खुद हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं। टीम के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं, तो उपकप्तान किंचित शाह भारत के हैं। इसी तरह टीम के विकेट कीपर स्कॉट मैकेनी का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। टीम में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी बाहरी हैं।
48 साल के जॉन्स्टन कहते हैं- ‘दौरे से पहले हम अधिकतर समय मैदान पर नहीं होते। बिना क्रिकेट के 800 दिन काफी निराशाजनक थे। जूम पर ट्रेनिंग सेशन होते। हॉन्गकॉन्ग में अपार्टमेंट इतने बड़े नहीं है। खिलाड़ी कार पार्किंग, बेसमेंट वगैरह में ट्रेनिंग करते। हालांकि, उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। हॉन्गकॉन्ग में तीन मैदान हैं। दो प्राइवेट और एक सरकारी। लॉकडाउन के दौर में तो खेलने पर पाबंदी थी। फिर भी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है। मैं हमेशा उन्हें चुनौती देता हूं। उन्होंने पिछले तीन महीने में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। अच्छी बात यह है कि न खेलने के बावजूद क्रिकेट हॉन्गकॉन्ग ने खिलाड़ियों ने भुगतान किया है।’
टीम में ड्राइवर से लेकर स्टूडेंट तक
हॉन्गकॉन्ग टीम में शामिल कुछ खिलाड़ी डिलीवरी ड्राइवर्स हैं, कुछ प्रोफेशनल क्रिकेटर्स हैं, कुछ यूनिवर्सिटी में हैं। अभी करीब 12 खिलाड़ियों को अनुबंधित किया गया है। एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने से टी20 वर्ल्ड कप में जगह न बना पाने की निराशा की भरपाई नहीं होती, लेकिन जॉन्स्टन अभी भी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा- ‘खिलाड़ियों के लिए तीन महीने परिवार से दूर रहना कठिन रहा है। अगर वे तीन दिन के भीतर वर्ल्ड नंबर-1 और नंबर-3 के खिलाफ खेल रहे हैं तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है।’
पाक के निजाकत कप्तान, भारत के किंचित उपकप्तान
टीम में भारत, पाकिस्तान- बांग्लादेश के खिलाड़ी भी हैं। ऑलराउंडर किंचित शाह और आयुष शुक्ला भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। 26 साल के किंचित टीम के उपकप्तान हैं। वे 43 टी20 मैच में 633 रन बना चुके हैं, जबकि 11 विकेट ले चुके हैं। वे मिडिल ऑर्डर के मजबूत खिलाड़ी हैं। वहीं, 19 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आयुष 5 टी20 में 5 विकेट ले चुके हैं। टीम के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं। वे 51 टी20 में 978 रन बना चुके हैं।
कौन कहां का है
किंचित शाह, भारत
आयुष शुक्ला, भारत
बाबर हयात, पाकिस्तान
निजाकत खान, पाकिस्तान
यासिम मुर्तजा, पाकिस्तान
जिशान अली, पाकिस्तान
स्कॉट मैकेनी, इंग्लैंड