सोनाली फोगाट की आज 13वीं है। रस्म पगड़ी और शांति पाठ आज उनके ढंढूर फॉर्म हाउस पर किया जाएगा। सोनाली का मर्डर 23 अगस्त को गोवा में हुआ था। वहीं मां की मौत के सदमे से बेटी यशोधरा अब उभर रही है। परिजन उसे हर संभव तरीके से खुश रखने का प्रयास कर रहे हैं।
बुधवार शाम को यशोधरा अपने फॉर्म हाउस पर थोड़ी बहुत चहल पहल करती दिखी। उसने अपने चचेरे भाइयों से बातें भी की। उसके चचेरे भाई उसे खुश करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में मां की मौत के 7 दिन बाद वह अब सामान्य हो रही है। बुधवार को गोवा पुलिस ने यशोधरा के बयान भी दर्ज किए।
8 सितंबर से यशोधरा की परीक्षाएं
13वीं के बाद यशोधरा को दोबारा उसके स्कूल और हॉस्टल में भेजा जाएगा। यशोधरा 11वीं की स्टूडेंट है और 8 सितंबर से उसके पेपर भी शुरू हो रहे हैं। परिवार ने स्कूल प्रिंसिपल से बात करके उसके हॉस्टल से किताबें मंगवा ली हैं। परिवार के सदस्य यशोधरा को सबकुछ भूलकर पढ़ाई में मन लगाने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं।
सोनाली-यशोधरा बेस्ट फ्रेंड थीं
सोनाली फोगाट की उसकी बेटी यशोधरा के साथ जबरदस्ती बॉडिंग थी। सोनाली अकसर यशोधरा के साथ उसकी हर मूवमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थी। दोनों अकसर फार्म हाउस पर घूमते थे। पति के देहांत के बाद यशोधरा को सोनाली ने ही पाला पोसा। इसलिए वह सोनाली के सबसे करीब थी।