हरियाणा के अंबाला जिले की CIA-2 ने करीब 5 करोड़ की हेरोइन बरामद की है। 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं हैं। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 1 किलो हेरोइन मिली। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली से हेरोइन खरीदकर अंबाला में सप्लाई कर रहे थे। हालांकि, गहन पूछताछ के लिए CIA आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।
CIA को मिली थी गुप्त सूचना,
पुलिस के मुताबिक, CIA-2 की टीम शास्त्री कॉलोनी के निकट गश्त पर तैनात थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डेहा कॉलोनी अंबाला सिटी निवासी अंजली, रेखा और अनवर उर्फ अभी हेरोइन सप्लाई करने का धंधा करते हैं। किराए की स्विफ्ट में दिल्ली से हेरोइन लेने गए हुए हैं। थोड़ी देर तक शाहाबाद की तरफ से वापस डेहा कॉलोनी की तरफ जाएंगे। पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी कट पर नाकाबंदी करके आरोपियों को काबू कर लिया।
तलाशी लेने पर मिली 1 किलो हेरोइन
पुलिस द्वारा गाड़ी में बैठी अंजली व रेखा के लेडीज पर्स की तलाशी लेने पर 300-300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी अनवर उर्फ अभी की तलाशी लेने पर जेब से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्राइवर राजबीर उर्फ राजू व उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन पूछताछ में शंभु रेलवे स्टेशन जिला पटियाला निवासी ड्राइवर राजबीर ने बताया कि वह नशे के धंधे के संलिप्त लोगों को अच्छे दाम लेकर गाड़ी उपलब्ध कराता है।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पड़ाव थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।