सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे:बोलीं- वो मेरे लिए सब कुछ था, मुझे यकीन है कि वो जहां भी है बहुत खुश है

डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स 3’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया गया। इसमें अंकिता लोखंडे और उषा नंदकर्णी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आईं। इस प्रोमो में एक कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया। इस परफॉर्मेंस के दौरान सुशांत की फोटो भी दिखाई देती है, जिसे देखकर अंकिता और उषा काफी इमोशनल हो जाती हैं।

शो में अंकिता अपने और सुशांत के रिश्ते पर बात करते हुए कहती हैं, ‘वो मेरा बहुत करीबी दोस्त था। सब कुछ था। मुझे यकीन है कि वो जहां भी है बहुत खुश है।’ आपको बता दें 14 जून 2020 को सुशांत सिंह का 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।