नोएडा में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी सोमवार को नोएडा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्राधिकरण के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। नंदी का नोएडा का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 19 मई को नंदी नोएडा आए थे। उस समय उन्होंने 1976 से लेकर अब तक के कार्यो की समीक्षा की थी। 37, मलीन बस्ती, छपरौली।
जिला स्तर पर होगी समीक्षा बैठक..
औद्योगिक विकास मंत्री जिला स्तर पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही नोएडा की इंटीग्रेटड मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम (आईटीएमएस), नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास, बरौला से अगाहपुर रोड एलिवेटड के नीचे का लोकार्पण भी कर सकते है।
क्या होगा नंदी का कार्यक्रम जाने टाइम टू टाइम..
- सुबह सात बजे नोएडा में सफाई व्यवस्था व बस्तियों का निरीक्षण
- सुबह साढ़े आठ बजे से जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक
- सुबह नौ बजे नोएडा के छलेरा गांव में कंपोजिट विद्यालय और आंगनवाड़ी का निरीक्षण
- साढ़े नौ बजे सीएचसी बिसरख का निरीक्षण
- साढ़े दस बजे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक
- साढ़े 12 बजे ओडीओपी और उद्यमियों के साथ बैठक
- दोपहर तीन बजे तहसील जेवर गांव में फरेंदा बांगर में गौ शाला का निरीक्षण
- साढ़े तीन बजे विकास खंड जेवर में सब स्टेशन का निरीक्षण
- साढ़े तीन बजे रबुपुरा में रेहड़ी पटरी वालों से संवाद
- साढ़े चार बजे रामपुर खादर में विकास कार्यों का निरीक्षण
प्राधिकरण ने चलाया सफाईगिरी अभियान
शनिवार को प्राधिकरण के पीजीएम राजीव त्यागी के नेतृत्व में शहर के सेक्टर-37, मलीन बस्ती , छपरौली के अलावा सेक्टर-99, 67 में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया। वहीं बड़े कार्यो के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। नालों नालियों की सफाई देखी गई। लोगों साफ-सफाई की शपथ दिलाई गई।