श्री वामन द्वादशी मेला:हवन के साथ शुभारंभ; 5 हिंडोले तैयार; भव्य शोभायात्रा निकलेगी; ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा

हरियाणा के अंबाला जिले में हवन के साथ उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री वामन द्वादशी मेला शुरू हो गया है। पुरानी अनाज मंडी में मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। अंबाला सिटी की गुड़ मंडी में भगवान के विभिन्न स्वरूपों के 5 हिंडोले स्थापित किए गए। आयोजन स्थल को सजाया गया है। भगवान शोभायात्रा के साथ पंडाल में पहुंचेंगे। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा बड़ा ठाकुरद्वारा नौरंगराय सरोवर से शुरू होगी।

शोभायात्रा में ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा

श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान नरेश अग्रवाल ने बताया कि राधेश्याम मंदिर, कलाल माजरी खेड़ा, कलाल माजरी मंदिर और नौहरियान मंदिर से होते हुए शोभायात्रा पंडाल तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में ड्रोन से 50 किलो फूलों की वर्षा की जाएगी। पहला हिंडोला ठाकुरद्वारा, दूसरा राधे श्याम मंदिर, तीसरा खेड़ा कलाल माजरी, चौथा कलाल माजरी और 5वां नौहरियान मंदिर का हाेता है।

लाइटिंग और फूलों से सजे पंडाल

मेले के लिए अंबाला के बाजार और पंडाल लाइटिंग से सज गए हैं। पंडालों को रोज पिंक थीम पर सजाया गया है। 20 हजार गुलाब के फूलों से उनकी बैकग्राउंड सजाई गई है। मेले में हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु हिंडोलों में विराजमान भगवान वामन के दर्शन के लिए उमड़ेंगे।

शिक्षा मंत्री करेंगे शिरकत

आज दिन में दोपहर 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक भजन संकीर्तन होगा। रात 8 बजे पंजाबी गायक हंसराज हंस प्रस्तुति देंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर विशेष रूप से मेले में शिरकत करेंगे। कल 6 सितंबर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी दर्शन करने आएंगे।

यह रहेगा मेले का शेड्यूल

6 सितंबर को रात 8 से 11 बजे तक भजन संकीर्तन के साथ-साथ आतिशबाजी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविता गोंदियाल व पवन गोंदियाल विशेष प्रस्तुति देंगे। मेले के अंतिम दिन 7 सितंबर को सुबह 8 से 11 बजे तक भजन कीर्तन तथा पुरानी अनाज मंडी में सुबह 9 बजे से दंगल का आयोजन किया जाएगा।

बड़ा ठाकुरद्वारा मंदिर: गुलाब, सफेद लिली के फूल मंगाए गए

बड़ा ठाकुरद्वारा मंदिर में हिंडोले काे तैयार करने वाले राकेश गुप्ता ने बताया कि इस बार हिंडोले की सजावट के लिए दिल्ली से खास फूल मंगवाए गए हैं। दिल्ली से गुलाब, कार्नेशन, सफेद लिली मंगवाए। केले के पत्ते व आर्टिफिशियल फ्लॉवर, कलीरें, बंधनवाल, लटकन, मोतियों की माला से हिंडोले काे बेहतरीन सजाया गया है।

राधे श्याम मंदिर: हर दिन नए फूलों से हाेगी सजावट

पुराने सिविल अस्पताल के पास राधे श्याम मंदिर के पंडित देवेंद्र कौशिक ने बताया कि असली फूलों से हिंडोलों की सजावट की गई है। हर दिन हिंडोले काे नए फूलों से सजाया जाएगा। हिंडोले काे पेंट करके तैयार कर लिया है और मंदिर की तरफ से करीब 2 क्विंटल प्रसाद बनाया गया है।

नौहरियान मंदिर: पालकीनुमा हिंडोला हाेगा आकर्षण

नौहरियान मंदिर के पंडित नंद किशोर शास्त्री ने बताया कि हिडोंलों की विशेष सजावट की गई है। स्वर्णमयी फूलों की सजावट के साथ दोनों साइड मोर बिठाए गए हैं। इस बार पालकीनुमा हिंडोला बनाया गया है। मंदिर की तरफ से 4 क्विंटल प्रसाद तैयार किया गया है।

कलाल माजरी: भक्तों के लिए सवा तीन क्विंटल प्रसाद किया तैयार

कलाल माजरी से पंडित सुमन पांडे ने बताया कि हिंडोलों की सजावट के लिए दिल्ली से सामान मंगवाया गया था। गोल्डन रंग के पेंट से हिंडोले तैयार किए गए हैं। साइड में वामन भगवान की जय के बोर्ड काे बड़ा किया गया है। सवा 3 क्विंटल प्रसाद तैयार किया गया है। हिंडोले की इस प्रथा काे उनके पिता पंडित महेशानंद पांडे ने शुरू किया था।

खेड़ा कलाल माजरी: मंदिरनुमा गुंबद बनाया

खेड़ा कलाल माजरी के महंत देवेंद्र दास ने बताया कि इस बार हिंडोले काे नया रूप दिया गया है। इस बार हिंडोले पर मंदिरनुमा गुंबद बनाया हैं और चाराें पिलर पर हार्डबाेर्ड से राधा कृष्ण लिखा गया है।