भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम खालिस्तान से जोड़ने के मामले में भारत सरकार सख्त हो गई है। उसने विकिपीडिया को नोटिस जारी किया है। IT मंत्रालय ने कहा है- ‘यह अर्शदीप के परिवार के लिए खतरा बन सकता है। साथ ही देश का माहौल बिगाड़ सकता है।’
रात भर ट्रोलिंग के बाद एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने अर्शदीप को खालिस्तानी बताने वाले अकाउंट्स के पाकिस्तानी दावा किया। उसने 8 अकाउंट्स की डीटेल भी पोस्ट की थी। कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने अर्शदीप सिंह की विकिपीडिया प्रोफाइल में बदलाव करते हुए खालिस्तानी लिखा और फिर भारतीयों के नाम से फेक अकाउंट्स बनाकर उन्हें खालिस्तानी लिखकर ट्रोल करने लगे।
दरअसल, रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। उसके बाद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रोल होने लगे। क्योंकि, उनसे पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान-सा कैच छूट गया। फिर आसिफ ने आखिर में 8 गेंदों में 16 रन बनाते हुए पाकिस्तान को मैच जिता दिया। रवि बिश्नोई की बॉल पर जब आसिफ का कैच छूटा तब वे खाता भी नहीं खोल पाए थे।
इंडिया की जगह खालिस्तान लिखा
पाक की जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अर्शदीप की विकिपीडिया प्रोफाइल में उन्हें 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में खालिस्तानी टीम का हिस्सा बताया। फिर भारतीयों के नाम पर अकाउंट्स बनाकर उन्हें खालिस्तानी भी बताया गया। जबकि अर्शदीप भारतीय की अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे।
पाकिस्तान के हैं अकाउंट्स
अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी बताने वाले अकाउंट पाकिस्तानी हैं। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंशुल सक्सेना ने इन अकाउंट्स के पाकिस्तान के होने का दावा किया है। उन्होंने 8 अकाउंट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिनमें अर्शदीप को खालिस्तानी कहा गया। अंशुल की रिसर्च में सभी पाकिस्तानी निकले।
भज्जी बोले उसे कोसना बंद करो, अर्शदीप गोल्ड है
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव करते हुए लिखा- ‘अर्शदीप सिंह को कोसना बंद करो, कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता है। पाकिस्तान ने बेहतर क्रिकेट खेला। यह शर्मनाक है कि कुछ लोग हमारी टीम और अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर घटिया बातें कर रहे हैं। अर्शदीप गोल्ड है।’
अर्शदीप की गलती पर भड़के कप्तान रोहित
रवि बिश्नोई पाकिस्तान के मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हो रहे थे। लेग स्पिनर बिश्नोई अपनी गेंदबाजी के जरिए पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे थे। ऐसे में कप्तान रोहित ने 18वें ओवर की जिम्मेदारी भी बिश्नोई को दी, लेकिन इस ओवर में अर्शदीप की एक गलती ने कप्तान को इतना गुस्सा दिलाया कि वो बीच मैदान में उन पर चीख पड़े।
बिश्नोई ने अपनी शुरूआती दो बॉल में सिर्फ दो रन दिए थे। ओवर की तीसरी बॉल पर असिफ अली ने स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले के एज से लगकर ऊपर उठ गई। ऐसा लगा कि अर्शदीप आसानी से कैच लपक लेंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और गेंद उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई। मैच में इतना महत्वपूर्ण कैच छूटा तो कप्तान रोहित ने अपना आपा खो दिया। उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता था।