सोनू सूद ने किया गणपति वर्सजन:फैमिली के साथ बप्पा को धूमधाम से दी अंतिम विदाई

गणपति उत्सव की धूम हर जगह है। आम जनता से लेकर सेलेब्स ने भी गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया है। हाल ही में एक्टर सोनू सूद ने गणपति बप्पा का धूमधाम से विसर्जन किया है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सोनू अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। सोनू बेटे के साथ बप्पा की मूर्ति को लेकर जाते हुए दिखाई दिए। वर्क फ्रंट की बात करे तो सोनू सूद कुछ समय पहले फिल्म पृथ्वीराज में नजर आए थे। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो लेकिन चंदबरदाई के किरदार में सोनू सूद के अभिनय को काफी सराहना मिली थी ।