सोने-चांदी की चमक बढ़ी:फिर 51 हजार के करीब आया सोना, चांदी 53 हजार के पार निकली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 5 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए महंगा होकर 50,784 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे सोना 117 रुपए की बढ़त के साथ 50,485 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

चांदी में भी तेजी
चांदी भी 610 रुपए महंगी होकर 53,082 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि, MCX पर दोपहर 12 बजे ये 292 रुपए की तेजी के साथ 53,314 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,712 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,711.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 19.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

साल के आखिर तक 60 हजार तक जा सकता है सोना
भारत समेत दुनियाभर के विश्लेषकों का अनुमान है कि इस साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,000 डॉलर और घरेलू बाजार में 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है। जानकारों के अनुसार देश में जरूर महंगाई कम हो रही है, लेकिन वैश्विक पैमाने पर कीमतें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है, क्योंकि इसे महंगाई से बचाव का साधन (हेजिंग) माना जाता है। यानी महंगाई बढ़ने पर सोने में निवेश बढ़ जाता है।

कई दूसरी परिस्थितियां भी सोने के अनुकूल हैं। मसलन अमेरिका में मंदी की आशंका, ब्याज दरों में बढ़ोतरी थमने के आसार, शेयर बाजारों में गैर-वाजिब तेजी और भू-राजनीतिक तनाव।