कानपुर के ग्रीन पार्क में अब नोरा फतेही नहीं आएंगी। दरअसल, 10 सितंबर से कानपुर में “रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज” हो रही है। इसमें कई बॉलीवुड स्टार आ रहे हैं। लेकिन, नोरा का नाम कट गया है। वजह है कि EOW (आर्थिक अपराध शाखा) उनकी जांच कर रही है। इस कारण नाम हटा दिया गया। ये जानकारी आयोजकों ने देर शाम सोमवार को जारी की है।
“रोड सेफ्टी वर्ल्ड” सीरीज के कन्वीनर अनस बकई ने बताया, “हम लोगों ने पहले श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय, शक्ति और नीति मोहन के अलावा कुछ कॉमेडियन को चुना था। लेकिन, अब EOW की जांच में नोरा का नाम आ गया है। इस वजह से नाम ड्राप कर दिया। हम लोगों ने अभी तक तीन सेलेब्स को चुना है उनमें श्रद्धा, कार्तिक आर्यन और एक कॉमेडियन है। जो 10 तारीख को परफॉर्म कर सकते हैं।”