दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक महिला सब-इंस्पेक्टर पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला SI का अपने ससुर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह अपनी मां और एक पुलिस वाले के सामने बुजुर्ग ससुर को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह महिला SI दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात है और उसकी ससुराल पक्ष के खिलाफ अदालती लड़ाई चल रही है।
बीच-बचाव करने में नाकाम रहा पुलिसकर्मी
घटना रविवार की है, जब इस महिला की मां और एक पुलिस कर्मी उसके ससुर के घर पर आए थे। मारपीट से पहले सब इंस्पेक्ट की मां और बुजुर्ग के बीच तीखी बहस होती है। इस बहस के दौरा न ही वह बुजुर्ग महिला की मां को धक्का मार देता है। महिला SI अपने ससुर पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस कर्मी इसे रोकने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन नाकाम रहता है।
बुजुर्ग का आरोप मां-बेटी ने तोड़फोड़ की
64 साल के बुजुर्ग का आरोप है कि रविवार को बहू और उसकी मां उनके घर आए और खिड़कियां तोड़ दीं। इसके बाद आरोपी महिला ने बुजुर्ग को उनके बीच चल रहे एक अदालती मामले को लेकर थप्पड़ मार दिया। बुजुर्ग का कहना है कि उसकी बहू दो साल से अपनी पुलिस पावर का इस्तेमाल कर परिवार को परेशान कर रही है और उनसे मारपीट करती है।