रेवाड़ी में कार ने बाइक को मारी टक्कर:HR मैनेजर की मौत; आरोपी ऑल्टो ड्राइवर फरार, बाईपास पर हुआ हादसा

हरियाणा के रेवाड़ी शहर के हुडा बाईपास पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कंपनी के HR मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर शाम उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के विजय नगर निवासी सतीश कुमार शर्मा गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित बीटा लाइफ लेबोरेट्री कंपनी में बतौर HR मैनेजर कार्यरत थे। बीते दिन शाम के वक्त वह बाइक से हुडा बाईपास होते हुए राजेश पायलट चौक से आईओसी चौक की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइपास से गुजर रहे लोगों ने फौरन एंबुलेंस का इंतजाम कर सतीश कुमार शर्मा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार होने की बजाए लगातार स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। बुधवार की देर शाम सतीश कुमार शर्मा ने दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त विजय नगर निवासी नीरज यादव मौके पर मौजूद था।

जिसने आरोपी चालक की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया। उसी ने हादसे की सूचना सतीश कुमार के बेटे दीपक शर्मा को दी थी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर फरार ऑल्टो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।