अल्लू अर्जुन के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर रहे सुरेंद्र रेड्डी:रेस गुर्रम के बाद अल्लू के साथ फिर काम कर सकते हैं डायरेक्टर

अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ की सक्सेस के बाद इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं। सुकुमार के निर्देशित फिल्म ने अल्लु को कई डायरेक्टर्स की पहली पसंद बना दिया है। पिंकविला के मुताबिक, अब अल्लू एक और प्रोजेक्ट साइन कर सकते हैं। डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी अल्लू अर्जुन के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

सुरेंद्र रेड्डी के साथ फिल्म कर सकते हैं अल्लू
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, “सुरेंद्र रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। यह फिल्म रेस गुर्रम का सीक्वल नहीं बल्कि एक नए सब्जेक्ट पर आधारित होगी। इस फिल्म का बेसिक आइडिया का कॉन्सेप्ट बहुत पहले ही तय कर लिया गया था। हालांकि, अल्लू फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही इस फिल्म को करने का फैसला लेंगे।”

सुरेंद्र बड़ा सिनेमेटिक प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी में
रिपोर्ट में आगे कहा गया, “सुरेंद्र रेड्‌डी ने किक, किक 2 और रेस गुर्रम जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इसलिए उन्हें इस फिल्म को बनाने की कोई जल्दी नहीं है और वे इसकी राइटिंग प्रोसेस को पूरा समय दे रहे हैं। वे चाहते हैं कि अल्लू के साथ उनका दूसरा कोलाब्रेशन सबसे बड़ा सिनेमेटिक प्रोजेक्ट हो।”

पवन कल्याण के साथ भी काम करेंगे सुरेंद्र
एक साल पहले अनाउंसमेंट की गई थी कि सुरेंद्र रेड्डी एक फिल्म के लिए पावर स्टार पवन कल्याण के साथ काम करेंगे। पवन और सुरेंद्र को एक साथ काम करते देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर राम तल्लूरी ने कंफर्म किया कि फिल्म जरूर बनेगी, लेकिन पवन कल्याण के बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म को कुछ समय के लिए होल्ड पर रख दिया गया है।

सितंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू करेंगे पुष्पा: द रूल की शूटिंग
अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस महीने के तीसरे हफ्ते से पुष्पा: द रूल के लिए शूटिंग स्टार्ट करेंगे। वह जल्द ही पुष्पा के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे। फिल्म के सीक्वल में साई पल्लवी नजर नहीं आएंगी। इसके अलावा अल्लू के पास शिवा कोरताला के साथ AA21 भी है।