सोनाली फोगाट हत्याकांड की ENQUIRY:PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर का आज रिमांड खत्म, गोवा पुलिस कोर्ट में करेगी पेश

हरियाणा की BJP नेत्री सोनाली मर्डर केस के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर का आज रिमांड खत्म हो रहा है। गोवा पुलिस उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले अदालत ने गोवा पुलिस को दोनों आरोपियों का पहली बार 10 दिन का रिमांड दिया था। इसके बाद 2 बार रिमांड को दो- दो दिन के लिए बढ़ाया गया।

सोनाली का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इस मांग को लेकर ढाका खाप की रविवार को जाट धर्मशाला में महापंचायत होगी। जिसमें सीबीआई जांच न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर और सुखविंदर था। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर उसके सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जबकि क्लब संचालक एडविन नुनिस, दत्ता प्रसाद और रमाकांत मासूपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोनाली के परिजन इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

कर्लीज क्लब को तोड़ा

सोनाली फोगाट मर्डर ममाले में चर्चा में आए कर्लीज क्लब को गोवा पुलिस ने सील किया था। इसके बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कर्लीज क्लब को इलिगल कंस्ट्रशन करने पर राहत देने से इंकार कर दिया। एनजीटी के आदेश के बाद कर्लीज क्लब के एक बड़े हिस्से को शुक्रवार को तोड़ दिया गया। बतां दे कि कर्लीज क्लब में ही सोनाली के ड्रग्स दी गई थी। इसी रिजोर्ट से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद की थी।