एक महीने से AIIMS में भर्ती हैं राजू:3 बार खोली आंख, बॉडी मूवमेंट भी हुआ; वेंटीलेटर हटते ही 4 बार आया बुखार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक महीने से एम्स में भर्ती हैं। राजू के फैंस दिन-रात उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली के एक होटल के जिम में आए हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। पूरे 1 महीने के दौरान उनकी तबीयत लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। ICU में एडमिट रहते हुए उनकी 2 बार तबीयत ज्यादा बिगड़ी और दोनों बार उन्होंने मौत को मात दी।

परिवार वालों ने कहा कि बुधवार यानी 7 सितम्बर को रात 2 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे के बीच उनकी आंखों में हल्की से मूवमेंट हुई। जबकि डॉक्टरों का कहना है कि इसे होश में आना नहीं कहते।

बिग की आवाज सुनकर खोली थीं आंखें
राजू को होश में लाने के लिए उनके फेवरेट अमिताभ बच्चन का रिकॉर्डेड संदेश राजू को सुनाया गया था। इसका असर भी हुआ और 25 अगस्त को उन्होंने कुछ देर के लिए आंखें भी खोली थीं। हालांकि उनकी बॉडी में लगातार मूवमेंट बढ़ता गया।

2 बार मौत को दी मात
19 अगस्त को राजू की ब्रेन में संक्रमण फैलने के बाद उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। डॉक्टर्स भी काफी चिंतित हो गए थे। बचने की उम्मीद भी बेहद कम हो गई थी। पूरे देश ने राजू के लिए दुआओं के लिए हाथ उठाए और राजू एक फाइटर की तरफ लड़कर वे वापस लौटे। इससे पहले 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद उन्होंने मौत को मात देकर तेजी से रिकवरी की थी।

वेंटीलेटर हटाते ही आ जाता है बुखार
एम्स के सेकेंड फ्लोर में स्थित आईसीयू में राजू का इलाज चल रहा है। वे बीते 30 दिनों से लगातार वेंटीलेटर पर हैं। डॉक्टर्स ने इस दौरान 15 और 24 अगस्त को वेंटीलेटर कुछ समय के लिए हटाया, लेकिन उनको बुखार आ जाने से वेंटीलेटर नहीं हटाया गया। राजू को बीते 1 महीने में 4 बार बुखार आ चुका है।

एक बार भी सेंस में नहीं आ सके हैं
राजू के डॉक्टर्स के मुताबिक 3 बार आंखें खोल चुके हैं, लेकिन उनके ब्रेन ने काम करना शुरू कर नहीं किया है। इसका सीधा मतलब है कि उनके ब्रेन के अपरहेड में अभी तक ऑक्सीजन सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि डॉक्टर्स ऑक्सीजन सप्लाई के लिए न्यूरा फीजियोथेरेपी का सहारा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की बात
राजू की सेहत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पत्नी शिखा से फोन पर बात कर चुके हैं। उनका स्टाफ भी राजू की सेहत का हालचाल लेकर पीएम तक पहुंचाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फोन पर राजू की पत्नी से बात कर चुके हैं। सेहत की मॉनिटरिंग के लिए अपने ओएसडी को भी तैनात किया है।

ICU तक पहुंच गया था युवक
राजू के ICU में भर्ती रहने के दौरान एक बार एक युवक उनके बेड तक सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद एम्स प्रशासन ने ICU के बाहर गार्ड तैनात कर दिए थे। वहीं राजू की मौत की फर्जी खबरों को लेकर परिवार ने भी कड़ा एक्शन लिया और पुलिस के आईटी सेल में कंप्लेन कर 50 से ज्यादा सोशल पेज को ब्लॉक कराया।