आईफोन-14 सीरीज की प्री-बुकिंग आज यानी शुक्रवार (9 सितंबर) से शुरू हो गई है। भारत, UAE, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और 30 अन्य देशों में शाम 5:30 बजे (IST) से आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
9 सितंबर को प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स ऑर्डर 16 सितंबर से कस्टमर्स तक पहुंचना चालू हो जाएगा। हालांकि, आईफोन 14 प्लस की डिलिवरी 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
ऐसे बुक कर सकते हैं फोन
यूजर्स अपना ऑर्डर एपल स्टोर (apple) पर ऑनलाइन, नजदीकी एपल-ऑथराइज्ड रिसेलर (मेपल या यूनिकॉर्न) और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे अन्य रिटेलर्स पर 2,000 रुपए की टोकन मनी का भुगतान करके बुक करा सकते हैं।
6,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक
एपल आईफोन-14 सीरीज के लिए कुछ दिलचस्प लॉन्च ऑफर दे रही है। कंपनी की ऑफिशियल एपल स्टोर वेबसाइट पर आईफोन 14 और 14 प्रो के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपए यानी 5% का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है। साथ ही आईफोन-14 सीरीज के सभी मॉडल के लिए 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है।
आईफोन-14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए
कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में 7 सितंबर को आईफोन-14 सीरीज लॉन्च की गई थी। आईफोन 14 मॉडल 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में मिल रहा है। इनकी कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए है। आईफोन 14 प्लस भी इन्हीं स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इनकी कीमत 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए है।
आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपए से शुरू
इसके अलावा आईफोन 14 प्रो मॉडल 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में मिल रहा है। इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900, 1,49,900, 1,69,900 और 1,89,900 रुपए है।
सीरीज 8, SE और अल्ट्रा वॉच की बुकिंग भी आज से शुरू
कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज के अलावा वॉच सीरीज 8, SE, अल्ट्रा वॉच और एयरपॉड्स प्रो-2 (सेकेंड जनरेशन) भी लॉन्च किया है। इन सभी प्रोडक्ट के प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए हैं। सीरीज 8 और SE वॉच 16 सिंतबर से उपलब्ध होगी, जबकि अल्ट्रा वॉच और एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जनरेशन 23 सितंबर से मिलेंगे। वॉच सीरीज 8 की कीमत 45,900 रु., SE की कीमत 29,900 रु. और अल्ट्रा की कीमत 89,900 रु. है। वहीं एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जनरेशन की कीमत 26,900 रुपए है।