अंबेडकरनगर में गणेश चतुर्थी पर बधाई संदेश भेजना मुस्लिम युवक को महंगा पड़ा गया। धड़ से सिर कलम करने की धमकी मिली। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक आरोपी को शांतिभंग में चालान कर दिया। वह हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करना। संतों और संघ के पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हैं। उनके साथ उनकी फोटाे भी है। जिस मुस्लिमों को पसंद नहीं है।
सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी उर्फ पप्पू हंसवर थाना क्षेत्र का नोनारा गांव के रहने वाले हैं। वह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। अपने धर्म के अलावा हिंदू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना हूं। जिसकी वजह से अयोध्या के कई हिंदू संत और धर्माचार्यों से हमारी जान पहचान है। संघ के कई पदाधिकारियों से भी जान पहचान है। इनके साथ फोटो भी है। जो मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को पसंद नहीं है।”
गणेश जी की फोटो भेजा,तो मिली धमकी
सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी ने बताया, “मैंने गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की फोटो के साथ सभी को बधाई संदेश भेजा। हिंदू नेताओं और धर्माचार्यों को बधाई दी। इसी दौरान जिले के रहने इश्तियाक अहमद नाम के शख्स को गलती से गणेश जी की चित्र भेज दिया। जिसके बाद सिराज और मोहम्मद मुशीर नाम के युवक ने बारी-बारी फोन करके गालियां दी। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं।”
मामले को रफा-दफा करने में जुटी पुलिस
धमकी मिलने के बाद से पप्पू काफी डरा सहमा है। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। केवल आरोपी सिराज को शांति भंग में चालान कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक मुशीर, सलाहुद्दीन सहित 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।