शाहरुख खान के साथ काम करना कई एक्टर्स का सपना होता है। खासकर न्यूकमर किसी न किसी प्रोजेक्ट में जुड़ने की इच्छा रखते हैं। लेकिन पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर बॉलीवुड के बादशाह के साथ कोलैबोरेट नहीं करना चाहते हैं, जिसके पीछे उन्होंने ठोस वजह बताई। हालांकि, एक्टर ने शहनाज गिल के साथ जरूर काम करना चाहते हैं। दरअसल कनेक्ट एफएम कनाडा से हुई बातचीत में जब अली जफर से सवाल किया गया कि किंग खान के साथ कब काम करेंगे? इसपर अली ने कहा- मौजूदा पॉलिटिकल हालात देखते हुए शाहरुख के साथ काम करना उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा- यार अभी फिलहाल मेरे से वो ना ही कोलैबोरेट करें तो बेहतर होगा। वहां पर ऐसे ही बात बढ़ जाती है।
शहनाज के साथ काम करना चाहते हैं अली जफर
अली जफर शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जरूर जाहिर की। इंटरव्यू में उन्होंने शहनाज के लिए मैसेज भेजा और कहा- शहनाज अगर तुम चाहो तो मैं अपने किसी एक गाने में तुम्हारे साथ कोलैबोरेट करना चाहूंगा।’
9 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं अली
अली जफर ने 2010 में ‘तेरे बिन लादेन’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने करियर में वो कुल 9 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म डियर जिंदगी थी, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। लेकिन साल 2016 में जब उरी हमला हुआ तब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने से बैन कर दिया था। खबरें तो यह भी थीं कि इन विवादों के चलते डियर जिंदगी में अली को रिप्लेस कर दिया गया था। हालांकि जब मूवी रिलीज हुई तो फिल्म में उनका पूरा सीन दिखाया गया। डियर जिंदगी के बाद से ही अली बॉलीवुड फिल्मों में नहीं नजर आए हैं।