जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in पर फाइनल आंसर की और अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। इस साल 1 लाख 60 हजार 38 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें से 1 लाख 55 हजार 538 स्टूडेंट्स ने दोनों पेपर दिए। जिनमें से महज 40 हजार 712 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया। जिसमें जयपुर के संभव जैन ने देशभर में 59 रैंक हासिल कर जयपुर सिटी टॉप किया है।
संभव ने बताया कि कोरोना के बाद कोरोना की वजह से जहां स्टूडेंट्स की स्टडी डिस्टर्ब हुई। वहीं मुझे इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ। ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से स्कूल नहीं जाना पड़ता था। ऐसे में मैंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करने लगा। जिसका फायदा मुझे फाइनल रिजल्ट में मिला है।
संभव ने बताया कि मोबाइल और सोशल मीडिया मेरे टारगेट को मुझसे और दूर ले जा सकता है। इसलिए पिछले 2 साल से मैंने सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बना ली। स्टडी के दौरान जब कभी मैं परेशान होता। तो अपने पेरेंट्स से बातचीत करता था। उन्हें बताया कि मैंने पिछले 2 सालों से आउटडोर गेम से भी दूरी बना ली थी। मैं सिर्फ घर पर पढ़ाई करता था, और फ्री टाइम में टीवी देखना पसंद करता था।
संभव ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेकर देश के लिए नए आविष्कार बनाना चाहते हैं। जिससे हमारे देश के आम आदमी को नई तकनीकों को समझने में और ज्यादा मदद मिल सके।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
- होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।