राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR और राजस्थान में गैंगस्टर्स के 50 ठिकानों पर रेड की। NIA की इस अचानक रेड से एक सवाल सबके मन में उठा कि आखिर इतने बड़े ऑपरेशन की वजह क्या रही?। असल में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को एक खास इनपुट मिला था।
जिसमें पता चला कि आतंकी इन गैंगस्टर्स के नेटवर्क का यूज भारत में बम ब्लास्ट और टारगेट किलिंग जैसे मंसूबों के लिए कर रहे हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में दिल्ली और पंजाब पुलिस को भी यह इनपुट मिले। आतंकी इनको यूज कर हथियार और ड्रग्स स्मगलिंग के साथ टारगेट किलिंग करवाने की साजिश रच रहे हैं।
लॉरेंस और बवाना गैंग में 700-700 से ज्यादा गुर्गे
देश में सीमा पार या विदेशों से होने वाली आतंकी एक्टिविटीज पर कई तरह की खुफिया एजेंसीज नजर रखती है। इसके उलट गैंगस्टर्स का नेटवर्क देश के भीतर ही है। सूत्रों की मानें तो लॉरेंस और नीरज बवाना गैंग के पास 700-700 शूटर हैं। लॉरेंस का पूरा सिंडिकेट बना हुआ है। जिसमें जग्गू भगवानपुरिया, काला राणा, काला जठेड़ी जैसे कई गैंगस्टर जुड़े हुए हैं।
नीरज बवाना के साथ गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया, भूप्पी राणा जैसे कई गैंगस्टर्स के गैंग जुड़े हैं। इन्हीं पर आतंकियों की नजर है। इनके जरिए आतंकी वारदात करना उनके लिए मुश्किल काम नहीं है। हाल ही में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आतंकी रिंदा के कराए हमले में लॉरेंस गैंग के गुर्गे दीपक का नाम सामने आ चुका है।
पढ़िए .. कैसे गैंग्स की दुश्मनी बनी आतंकियों का हथियार
गैंगस्टर्स अपने वर्चस्व के लिए लगातार भिड़ते रहते हैं। सबसे ज्यादा दुश्मनी लॉरेंस सिंडिकेट और बंबीहा गैंग की है। इनके बीच लगातार बदले का खूनी खेल चलता रहा है। इसी को पाकिस्तान में बैठे हरविंदर रिंदा, कनाडा बैठे लखबीर सिंह लंडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया बैठे आतंकियों ने हथियार बना लिया। वह इन दोनों गैंग्स को बदले के लिए उकसाते हैं। फिर एक-दूसरे को मारने के लिए हथियार मुहैया करवाते हैं। उनकी फंडिंग करते हैं। जरूरत पड़ने पर गैंग मेंबर्स को पाकिस्तान और कनाडा में बैठ अपने यहां या सऊदी देशों में पनाह दिलवाते हैं। बदले में उनसे ड्रग्स की स्मगलिंग भी करवाते हैं। यही खुफिया एजेंसियों की सबसे बड़ी चिंता है।
कल कहां हुई रेड और क्या हुई बरामदगी?
NIA ने कल पंजाब में फाजिल्का स्थित लॉरेंस के घर के अलावा मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, तरनतारन, अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़ और मोहाली, हरियाणा में ईस्ट गुरूग्राम, भिवानी, यमुनानगर, सोनीपत और झज्जर, राजस्थान में हनुमानगढ़ और गंगानगर के अलावा दिल्ली NCR में द्वारका, आउटर नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा में रेड की। इस दौरान 6 पिस्टल, एक शॉटगन, एक रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा ड्रग्स, कैश, बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज, संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स के अलावा कुछ डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं।