हरियाणा के झज्जर जिले में खुंगाई और खेड़ी जट गांव के बीच हुए सड़क हादसे में बिजली निगम के ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कबलाना के मोहित के तौर पर हुई है। वह सोमवार को ड्यूटी कर घर के लिए चला था, लेकिन रात तक नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसका मोटरसाइकिल और शव रोड पर पड़े मिले।
कबलाना निवासी मृतक मोहित के चाचा नरेश ने बताया कि मोहित 2 साल से बिजली निगम में कार्यरत था। फिलहाल उसकी ड्यूटी बादली में मीटर रीडर के पद पर थी। उन्होंने बताया कि रोज की तरह वह सोमवार को सुबह 10 बजे अपनी ड्यूटी पर घर से अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था। जब वह रात तक वापस नहीं आया तो उन्होंने बिजली दफ्तर में फोन करके पता किया तो वहां से बताया कि वह अपनी ड्यूटी समाप्त करके समय से ही घर चला गया था।
मोहित को लेकर इसके बाद परिजनों को चिंता हुई। आसपास अपने जानने वाले तथा रिश्तेदारों के यहां फोन करके पता किया तो वहां भी मोहित नहीं पहुंचा। इसके बाद आसपास के गांव में उसकी तलाश शुरू की गई। पता चला की खुंगाई और खेड़ी जट गांव के बीच के रास्ते पर उसकी मोटरसाइकिल पड़ी है। वे मौके पर पहुंचे तो बाइक के साथ ही मोहित पड़ा हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी।
चाचा नरेश ने बताया कि करीब रात 1 बजे मोहित का शव मिला। किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने में लगी है। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।